Monday, January 12, 2026

              CG: पशु चिकित्सकों ने बकरी का सिजेरियन ऑपरेशन कर पेट से निकाला मेमना…

              कोण्डागांव: जिले के विकासखंड फरसगाँव के ग्राम पासंगी में पशु मालिक फागुराम सलाम की बकरी को पिछले तीन दिनों से बच्चा जनने में परेशानी हो रही थी एवं असहनीय दर्द के कारण खाना-पीना भी बंद कर दी थी। स्थानीय पशु चिकित्सकों द्वारा जांच करने पर पता चला कि जनन नली में बच्चे का गला मुड़ जाने के कारण मेमना बाहर नहीं आ पा रहा था एवं मृत हो चुका था। जिसकी सूचना मिलने पर डॉ ढालेश्वरी पशु चिकित्सालय कोंडागाँव द्वारा तत्काल बकरी का सिजेरियन ऑपरेशन कर मृत मेमना को बाहर निकाल कर बकरी की जान बचा ली गई। शल्यक्रिया में सहायक पशु चिकित्सा शल्यज्ञ डॉ कृष्ण कोराम, डॉ सुमन उयके, डॉ प्रियंका ठाकुर का सहयोग रहा और सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्राधिकारी श्री डीपी साहू एवं अन्य विभागीय कर्मचारियों का भी योगदान रहा। पशु चिकित्सालय कोण्डागांव के प्रभारी डॉ नीता मिश्रा ने पशु पालकों से आग्रह किया है कि पालतू मवेशियों में बच्चा फंसने की स्थिति में तत्काल नजदीकी पशु चिकित्सालयों से संपर्क करें ताकि समय रहते ऑपरेशन कर पशु तथा बच्चे दोनों की जान बचाई जा सके।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories