Thursday, October 30, 2025

              CG: कोर्ट में केस किया तो काट दिया पत्नी का पंजा.. गुस्से में ससुराल पहुंचा पति, दरवाजा तोड़कर धारदार हथियार से किया जानलेवा हमला

              Bilaspur: बिलासपुर में पत्नी के कोर्ट में केस करने से गुस्साए पति अपने ससुराल पहुंचा और दरवाजा तोड़कर पत्नी पर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ जानलेवा हमला कर दिया, जिससे उसके हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया। दरअसल, पति के आए दिन मारपीट से परेशान होकर पत्नी ससुराल छोड़कर मायके में रह रही थी। उसने अपने पति के खिलाफ कोर्ट में केस भी कर दी है। मामला कोटा थाना क्षेत्र का है।

              ग्राम कासियाकला में रहने वाला अविनाश जगत (23) पिता सुनील जगत नर्सिंग स्टॉफ है। उसकी बड़ी बहन ज्योति रानी की शादी 2021 में फास्टरपुर के प्रशांत लाल उर्फ मोंटू से हुई थी। प्रशांत आए दिन ज्योति से झगड़ा कर मारपीट करता था। इसके कारण वह साल भर से कासियाकला स्थित मायके में रह रही थी। इस बीच उसने अपने पति के खिलाफ कुटुम्ब न्यायालय बिलासपुर में केस भी की कर दी है।

              रात में आया ससुराल, दरवाजा तोड़कर घुसा आरोपी
              13 फरवरी को अविनाश बिलासपुर में था। रात में कासियाकला में रहने वाले परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो रहे थे। तभी रात करीब 10.30 बजे प्रशांत लाल गांव पहुंचा। वह घर में घुस गया और दरवाजा तोड़कर ज्योति रानी के कमरे तक पहुंच गया।

              आरोपी पति बोला- कोर्ट से केस वापस नहीं लेगी तो जान ले लूंगा
              इस दौरान प्रशांत ने उसे कोर्ट में केस करने पर धमकी देने लगा यहां तक की उसकी हत्या करने की धमकी भी दी। इतने में गाली देते हुए उसने अपने हाथ में रखे धारदार हथियार से पत्नी ज्योतिरानी पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इस हमले में ज्योतिरानी के एक हाथ का पंजा कटकर अलग हो गया। वहीं, उसके पैर में भी कई जगह गंभीर चोटें आई हैं।

              गंभीर हालत में रायपुर में चल रहा इलाज
              इस हमले में ज्योतिरानी बुरी तरह घायल होकर बेहोश हो गई। परिवार वालों ने पुलिस के डायल 112 को सूचना दी। इसके बाद उसे इलाज के लिए सिम्स में लाकर भर्ती कराया गया। उसकी गंभीर हालत को देखते हुए मंगलवार को उसे रायपुर मेकाहारा रेफर कर दिया गया। अविनाश की रिपोर्ट पर पुलिस ने उसके जीजा के खिलाफ जुर्म दर्ज कर लिया है।

              जानलेवा हमले में मामूली धाराओं के तहत बनाया केस
              धारदार हथियार के जानलेवा हमले से ज्योतिरानी सिंह के हाथ का पंजा कट गया है। उसके पैर सहित शरीर के कई जगहों पर धारदार हथियार के निशान हैं। इसके बाद भी पुलिस ने इस गंभीर केस में आरोपी के खिलाफ साधारण मारपीट का मामला दर्ज कर मामूली धाराओं के तहत कार्रवाई की है। इससे कोटा पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहा है। वहीं, पुलिस का कहना है कि मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे जांच के बाद धाराएं जोड़ी जाएगी।


                              Hot this week

                              रायपुर : राज्य स्तरीय पैरा स्विमिंग चौम्पियनशिप में कबीरधाम के खिलाड़ियों ने जीते 14 पदक

                              कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा ने विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित...

                              बिलासपुर : एसईसीएल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 के तहत वॉकथॉन का सफल आयोजन

                              बिलासपुर (BCC NEWS 24): सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 अंतर्गत...

                              रायपुर : रोशनी की किरण बनकर आई प्रधानमंत्री आवास योजना

                              नियद नेल्ला नार ग्राम संतोषपुर के श्री लखमू ने...

                              Related Articles

                              Popular Categories