गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जिले में रविवार को करंट की चपेट में आकर महिला की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। मामला पेंड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटमी चौकी इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक, कोटमी बस्ती में गंगोत्री बाई मरावी अपने घर के आंगन में कपड़ा सुखा रही थी। वहां से बिजली का तार गुजरा था, जिसमें करंट प्रवाहित हो रहा था। महिला कपड़े सूखने के लिए डालने के दौरान करंट की चपेट में आ गई। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
इसी पेड़ पर बिजली का तार और कपड़े सुखाने के लिए डाला गया तार एक साथ बंधा हुआ था।
परिजनों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया और परिजनों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया जाएगा।