दुर्ग: जिले के वैशाली नगर थाने में एक चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मिठाई दुकान से दो लोगों ने ग्राहक के रूप में जाकर उठाईगिरी की। घटना के बाद जब महिला वैशाली नगर थाने एफआईआर दर्ज कराने पहुंची तो वहां से उसे धारा 155 की रिपोर्ट दे दिया गया। थाना प्रभारी का कहना था ये मामला पुलिस के हस्तक्षेप नहीं है इसलिए आप कोर्ट जाइए।
मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र के रामनगर इंदिरा चौक स्थित साई स्वीट्स का है। इसे सुरेंदर सिंह वर्मा ( सोढ़ी) और उनकी पत्नी विनिता रानी वर्मा चलाती हैं। विनीता ने भास्कर को बताया कि घटना 5 मई 2024 को दोपहर करीब 1.30 बजे की है।
श्री साईं स्वीट्स डेयरी जहां हुई उठाईगिरी की घटना
विनीता ने बताया कि उनकी दुकान में दो लड़के बाइक से आए थे। एक लड़का उनके काउंटर के पास खड़ा हो गया और दूसरे लड़के ने उनसे मिठाई मांगी। इसके बाद उसने मिठाई का पैसा दिया। इसी दौरान जब विनीता उसकी बातों में उलझ गई तो उसने उनसे 20 पीस आईस्क्रीम मांगा।
दुकान के संचालक और उनकी पत्नी ने पुलिस को दी शिकायत, लेकिन नहीं हुई कार्रवाई
जब विनीता बगल में रखे फ्रीजर को खोलकर आईस्क्रीम निकालने लगी तो एक लड़का फ्रिज के पास खड़ा हो गया और दूसरे ने मौका देखकर काउंटर में रखे मोबाइल और गल्ले में रखे 8 हजार रुपए को खींच लिया। इसके बाद वो लड़का दुकान से बाहर जाकर बाइक स्टार्ट किया और अपने दूसरे साथी को बोला चल हो गया अब नहीं लेंगे आइस्क्रीम। इतने में दूसरा लड़का आइस्क्रीन ना लेने की बात बोलकर अपने साथी के साथ वहां से चला गया।
दुकान में उठाईगिरी करने वाले आरोपी सीसीटीवी कैमरे में कैद
विनीता आईस्क्रीम फ्रिजर में रखकर जब काउंटर पहुंची तो देखा उसका मोबाइल और 8 हजार रुपए गायब थे। इसके बाद वो हड़बड़ा गई। उसने लोगों को बुलाया, लेकिन तब तक आरोपी भाग चुके थे। इसके बाद विनीता ने वैशाली नगर थाने में फोन किया। वहां से थाे का चालक गगन वहां पहुंचा। उसने सारी स्थिति को देखा और कहा कि इसकी एफआईआर दर्ज कराओ। जब विनीता थाने एफआईआर दर्ज कराने पहुंची तो वहां ड्यूटी इंचार्ज ने उसे कोर्ट जाने के लिए कहते हुए सीआरपीसी की धारा 155 की रिपोर्ट काटकर दे दी।
पुलिस ने दे दी मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट
पुलिस ने क्या लिखा 155 की रिपोर्ट में
वैशाली नगर पुलिस ने विनीता को जो 105 की रिपोर्ट काटकर दी उसमें प्राथी का नाम, घटना समय और स्थान तो दर्शाया गया, लेकिन यह भी लिखा गया कि ये मामला धारा 155 सीआरपीसी का होता है, जो पुलिस के हस्तक्षेप योग्य नहीं होगा।
शिकायत उठाईगिरी और रिपोर्ट लिखी मोबाइल गिरने की
वैशाली नगर पुलिस की लापरवाही इतनी बड़ी है कि जो महिला थाने में यह गुहार लगा रही है कि उसकी दुकान से मोबाइल और नगदी की उठाईगिरी हुई है, उसकी रिपोर्ट ये लिखी जाती है कि वो अपना घरेलू समान खरीदने इंदिरा चौर राम नगर गई थी, वहां उसका मोबाइल गिर गया। जब काफी तलाश के बाद मोबाइल नहीं मिला तो पुलिस ने प्रार्थिया को फैमाइस तलाश की राय दी है।
थाना प्रभारी को मामले की जानकारी नहीं
जब इस मामले में वैशाली नगर थाना प्रभारी ममता अली शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि दुकान से चोरी का मामला उनके संज्ञान में आया तो है। उस समय वो छुट्टी पर थीं। इस मामले में आवेदन लिया गया। एफआईआर दर्ज की जाएगी। जब उन्हें धारा 155 की रिपोर्ट देने की बात बताई गई तो उन्होंने कहा कि ये पूरी तरह से गलत है, लेकिन ये सारा खेल उन्हीं के थाने में हो रहा है। उन्होंने कहा कि आप प्रार्थिया को थाने भेजिए एफआईआर दर्ज की जाएगी।
मोबाइल गुमने की रिपोर्ट पर CCTV फुटेज से आरोपी की तलाश जारी
एक तरफ जहां विनीता रानी वर्मा की शिकायत पर चोरी या उठाईगिरी की जगह मोबाइल गुमने की शिकायत दर्ज की गई, वहीं दूसरी तरफ पुलिस अपने बचाव के लिए आरोपियों की तलाश के लिए सीसीटीवी फुटेज भी तलाश रही है। थाने का ड्राइवर गगन घटना के समय से ही लगातार CCTV फुटेज के लिए कंट्रोल रूम सेक्टर 6 और आसपास के दुकानदारों के चक्कर लगा रहा है। इस दौरान पीड़िता ने शारदा विद्यालय से CCTV फुटेज निकली तो उसमें लुटेरे साफ साफ दिखाई दे रहें है।
(Bureau Chief, Korba)