Tuesday, July 1, 2025

CG: आर्थिक सशक्तिकरण की मिसाल बन रही स्व-सहायता समूह की महिलाएं- कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा

  • महिलाओं से कहा कुपोषण और एनीमिया दूर करने होंगे साझा प्रयास
  • पुसौर में आयोजित प्रथम महिला महाअधिवेशन में शामिल हुए कलेक्टर

रायगढ़: मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशन में संचालित महिलाओं के आजीविका संवर्धन के लिए छत्तीसगढ़ शासन की योजनाओं का लाभ लेने के साथ ही गांवों में महिलाएं अपने मेहनत और लगन के बूते आज आर्थिक सशक्तिकरण की नई ईबारत लिख रही है। छत्तीसगढ़ शासन के गोधन न्याय योजना से वर्मी कम्पोस्ट निर्माण, गौठानों में बाड़ी योजना तथा अब संचालित होने जा रही ग्रामीण औद्योगिक पार्क से ग्रामीण क्षेत्रों में महिलाओं ने खुद को स्व-रोजगार के माध्यमों से जोड़ा है तथा आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनी है। उक्त बातें कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने जनपद पंचायत पुसौर के तत्वाधान में आयोजित प्रथम महिला महाअधिवेशन में अपने संबोधन के दौरान कही। कलेक्टर श्री सिन्हा अधिवेशन में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा भी इस दौरान उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि महिलाओं का आर्थिक रूप से सक्षम होना पूरे परिवार को संबल प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि कुपोषण और एनीमिया आज बच्चों एवं महिलाओं के स्वास्थ्य के लिए बड़ी चुनौतियां है जिसे दूर करना बेहद आवश्यक है। उन्होंने महिलाओं से कहा कि आप संकल्प लें कि शासन-प्रशासन के द्वारा संचालित योजनाओं में सक्रिय सहभागिता निभाकर अपने आसपास कुपोषण एवं एनीमिया के स्तर को सुधारने में प्रभावी भूमिका निभायेंगी। इससे प्रभावित लोगों का जीवन स्तर सुधरेगा। उन्होंने सभी महिलाओं को आगे भी बेहतर कार्य करने के लिए शुभकामनाएं दी।

सीईओ जिला पंचायत श्री अबिनाश मिश्रा ने इस दौरान जनपद पंचायत पुसौर के अंतर्गत गठित महिला स्व-सहायता समूहों के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि पुसौर विकासखण्ड स्व-सहायता समूह गठन के मामले में काफी अग्रणी चल रहा है, जिसकी प्रदेश स्तर पर भी सराहना हुई है। विकासखण्ड के विभिन्न गौठानों ने भी शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में राज्य स्तर पर ख्याति अर्जित की है। सूपा और तरडा गौठानों में ग्रामीण औद्योगिक पार्क स्थापित किए जा रहे है। जहां विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से महिला समूहों के साथ ही ग्रामीणों के लिए आय और उद्यम के नये मौके तैयार किए जायेंगे। उन्होंने बताया कि स्व-सहायता समूहों की महिलाएं शिक्षा, आजीविका, स्वास्थ्य, वित्तीय लिंकिग के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर कार्य कर रही है।
इस मौके पर जनपद उपाध्यक्ष पुसौर श्री गोपी चौधरी, सभापति श्री भवानी यादव, सभापति श्री राम नारायण नंदे, एसडीएम रायगढ़ श्री गगन शर्मा, सीईओ जनपद पंचायत पुसौर श्री महेश पटेल सहित जिला पंचायत रायगढ़ व जनपद पंचायत पुसौर के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाएं हुई सम्मानित

आशा ग्राम संगठन, समलेश्वरी स्व-सहायता समूह, गायत्री स्व-सहायता समूह, शारदा स्व-सहायता समूह, मां तारिणी स्व-सहायता समूह, मां अन्नपूर्णा स्व-सहायता समूह, सुमति गुप्ता, कंचन चौहान, शैलेन्द्री, द्रौपदी, अंजना गुप्ता, गीता गुप्ता, तुलसी साहू, भारतमाता वाहिनी समूह, उन्नति ग्राम संगठन, भारती ग्राम संगठन, समृद्धि स्व-सहायता समूह, सरस्वती स्व-सहायता समूह, अनुसुईया भोय, ज्योत्सना प्रधान, कृष्णा विश्वकर्मा, ललिता गुप्ता, सुबलया चौहान, रजनी सिदार, नेहा गुप्ता, पुष्पा गुप्ता, आचल गुप्ता, सृष्टि ग्राम संगठन, भूमि महिला, भवानी महिला ग्राम संगठन, महामाया स्व-सहायता समूह, अर्चना सारथी, रोशनी महिला स्व-सहायता समूह, अहिल्या भोय, टेममती गुप्ता, दीप्ति मैत्री, लक्ष्मी स्व-सहायता समूह, एकता स्व-सहायता समूह, भावना समूह व साथी, भारत वाहिनी समूह, डिलेश्वरी यादव, प्रार्थना ग्राम संगठन, परी स्व-सहायता समूह, भगवती स्व-सहायता समूह, कल्याणी स्व-सहायता समूह, नारी शक्ति ग्राम संगठन, श्रीमती निर्मला पटेल, अन्नपूर्णा बेहरा, विशाखा पटेल, शंकुतला साहू, प्रेरणा कलस्टर, चंद्रहासिनी कलस्टर, संगवानी कलस्टर एवं शुभ कलस्टर शामिल रहे।


                              Hot this week

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img