Monday, November 11, 2024






Homeछत्तीसगढ़कोरबाCG: बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत... छत पर मोबाइल...

CG: बिजली की चपेट में आकर युवक की मौत… छत पर मोबाइल से गया था बात करने​​​​​​​, घर से गुजर रही थी 11KV की तार

जांजगीर- चांपा: जिले के पामगढ़ में घर की छत से गुजरी 11 केवी के तार की चपेट में आने से युवक की मौत हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना पामगढ़ थाना क्षेत्र की है।

दरअसल, नैला चौकी थाना क्षेत्र के ग्राम सारखो का रहने वाला युवक प्रकाश साहू (28 साल) अपने दोस्त के मामा के घर पामगढ़ गया हुआ था। फोन आने पर वह बात करने के लिए घर की छत पर चला गया। इसी दौरान युवक प्रकाश साहू ने छत से होकर गुजरी 11 केवी विद्युत तार की चपेट में आ गया और बेहोश होकर जमीन में गिरा पड़ा हुआ था।

पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।

पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में युवक को डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।

जैसे ही युवक की हालत का पता लोगों को लगा, उसे लेकर पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे, जहा डॉक्टर ने जांच के बाद युवक प्रकाश साहू को मृत घोषित किया है। पामगढ़ पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने मार्ग कायम कर पंचनामा की कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -



Most Popular