DURG: दुर्ग के शिवनाथ नदी में बने महमरा एनीकट में डूबने से एक युवक की मौत हो गई। एक व्यक्ति ने जब युवक को डूबते देखा तो उसने पुलिस को मामले की सूचना दी। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को बुलाया। एसडीआरएफ ने कई घंटे खोजने के बाद शव को बाहर निकाला।
एसडीआरएफ के प्रभारी नागेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि उन्हें 112 से सूचना मिली थी कि एक युवक महमरा एनीकट में डूब गया है। उन्होंने तुरंट एक टीम को वहां रवाना किया। टीम जब वहां पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ लगी थी। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि उसने युवक को डूबते हुए देखा है। उसने बताया कि उसने तुरंत इसकी सूचना डायल 112 में दी थी।
शव को नदी से बाहर लाती एसडीआरएफ
एसडीआरएफ की टीम वोट और गोताखोर लेकर नदी में उतरी। कई घंटे खोजने और डीप डाइविंग लगाने के बाद शव को पता लगाया गया। शव को बाहर निकालने के बाद पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया। पहचान करने के दौरान लोगों ने मृतक की पहचान भूपेंद्र यादव पिता माखन यादव (55 साल) निवासी राजीव नगर दुर्ग के रूप में हुई है।
खोताखोर की मदद से खोजकर पानी से बाहर निकाला शव
हत्या या आत्महत्या पता लगाने पुलिस कर रही जांच
इसके बाद भूपेंद्र के परिजनों को बुलाया गया। परिजनों ने बताया कि भूपेंद्र खुदकुशी नहीं कर सकता है। अब ये आत्महत्या है या दुर्घटना या हत्या इसकी जांच दुर्ग पुलिस ने शुरू कर दी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए दुर्ग जिला अस्पताल भेज दिया है। पुलिस परिजनों व अन्य लोगों से पूछताछ कर रही है।
(Bureau Chief, Korba)