Monday, September 30, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाBCC News 24: छत्तीसगढ़- एनटीपीसी सीपत, सर्वदेव मंदिर मे चैत्र नवरात्रि पर्व...

BCC News 24: छत्तीसगढ़- एनटीपीसी सीपत, सर्वदेव मंदिर मे चैत्र नवरात्रि पर्व का शुभारंभ

छत्तीसगढ़/सीपत (BCC NEWS 24): एनटीपीसी सीपत नगर परिसर मे स्थापित सर्वदेव मंदिर मे दिनांक 02 अप्रैल 2022 से चैत्र नवरात्रि पर्व का शुभारंभ हुआ। आज सुबह सर्वप्रथम कलश यात्रा निकाला गया तत्पश्चात नवरात्रि के प्रथम दिवस प्रतिपदा पूजन कर घट स्थापना व अखंड ज्योति प्रज्वल्लित किया गया। आज के इस पावन अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत) ने समस्त कर्मचारियों, परिजनो तथा समस्त हितधारकों को चैत्र नवरात्रि पर्व एवं विक्रम संवत 2079 की शुभकामनाएँ दीं तथा सभी के स्वस्थ व सफल जीवन की कामना की।

इस पूरे पर्व के दौरान प्रतिदिन विशेष पूजन किया जाएगा जिसमे द्वितीया तिथि को परियोजना प्रमुख श्री घनश्याम प्रजापति, मुख्य महाप्रबंधक (सीपत) सपरिवार हिस्सा लेंगे एवं समस्त श्रद्धालुगण सीपत परियोजना व सीपत परिवार की सुख शांति के लिए विधिवत पूजा अर्चना करेंगे।

पर्व के दौरान दिनांक 09 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ एवं दिनांक 10 अप्रैल को रामनवमी उत्सव का आयोजन किया जाएगा। रामनवमी के अवसर पर प्रातः 10 बजे से पूजा, हवन, राम जन्मोत्सव, कन्याभोज इत्यादि का आयोजन किया जाएगा। आज प्रथम दिवस के पूजन अवसर पर श्री अनूप कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (एफ जी डी), श्री ए के बोखड़, उप महाप्रबंधक (नगर प्रशासन), मंदिर समिति के सदस्यगण, एवं बड़ी संख्या मे श्रद्धालुगण उपस्थित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular