रावलपिंडी: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच का मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया है। मंगलवार को रावलपिंडी स्टेडियम में दिन भर रुक-रुककर बारिश होती रही। ऐसे में मुकाबले का रद्द करने का फैसला लिया गया है। दोनों टीमों को एक-एक अंक मिले हैं।
ग्रुप-बी की पॉइंट्स टेबल में साउथ अफ्रीका नंबर-1 और ऑस्ट्रेलिया नंबर-2 पर हैं। दोनों के पास 3-3 अंक हैं। ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड तो साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराया था। इंग्लैंड और अफगानिस्तान को अब भी पहली जीत की तलाश है।
4 पॉइंट्स में ग्रुप के समीकरण
- साउथ अफ्रीका : टेबल के टॉप पर है। टीम के पास 3 अंक हैं। टीम ने 2 मैचों खेले हैं। इनमें एक जीत मिली। जबकि दूसरा बेनतीजा रहा। अफ्रीकी टीम को एक मार्च को इंग्लैंड से जीतना होगा।
- ऑस्ट्रेलिया: टेबल में दूसरे नंबर पर है। टीम के पास भी 3 अंक हैं। लेकिन टीम का नेट रन रेट 0.475 साउथ अफ्रीका (2.140) से कम है। ऑस्ट्रेलियन टीम को 28 फरवरी को अफगानिस्तान से खेलना है। इस मैच को जीतकर ऑस्ट्रेलियाई टीम सेमीफाइनल में पहुंच सकती है।
- इंग्लैंड: इंग्लिश टीम ने सिर्फ एक मैच खेला है। टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट की पराजय झेलनी पड़ी थी। अंग्रेजों को अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका से एक-एक मैच खेलने हैं। इंग्लिश टीम को अगले दौर में पहुंचने के लिए दोनों मैच जीतने होंगे।
- अफगानिस्तान: अफगानी टीम पॉइंट्स टेबल के चौथे और सबसे आखिरी स्थान पर है। टीम को साउथ अफ्रीका ने 107 रनों से हराया। अब इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया से मैच बचे हैं। अफगानी टीम को ये दोनों मुकाबले जीतने होंगे।
रावलपिंडी स्टेडियम के 3 फोटो

रावलपिंडी में सुबह से बारिश हो रही है। ऐसे में कोई फैन नहीं पहुंचा है।

बारिश के बाद पिच को कवर कर दिया गया है।

सुपर सॉपर से मैदान सुखाने का प्रयास करता सपोर्ट स्टॉफ।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन और एडम जम्पा।
साउथ अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), रायन रिकेलटन, हेनरिक क्लासन (विकेटकीपर), रासी वान डर डसन, ऐडन मार्करम, डेविड मिलर, वायन मुल्डर, मार्को यानसन, कगिसो रबाडा, केशव महाराज और लुंगी एनगिडी।

(Bureau Chief, Korba)