स्पोर्ट्स डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी के ओपनिंग मैच में न्यूजीलैंड ने मेजबान पाकिस्तान को 321 रन का टारगेट दिया। बुधवार को कराची के नेशनल स्टेडियम में पाकिस्तान ने बॉलिंग चुनी। न्यूजीलैंड ने 5 विकेट पर 320 रन बनाए।
न्यूजीलैंड से विल यंग ने 107, टॉम लैथम ने नाबाद 118 और ग्लेन फिलिप्स ने 61 रन बनाए। पाकिस्तान से नसीम शाह और हारिस रऊफ ने 2-2 विकेट लिए। अबरार अहमद को एक विकेट मिला।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), फखर जमान, बाबर आजम, सऊद शकील, सलमान आगा, तैयब ताहिर, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस राऊफ और अबरार अहमद।
न्यूजीलैंड: मिचेल सैंटनर (कप्तान), विल यंग, डेवॉन कॉन्वे, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम, ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मैट हेनरी, नाथन स्मिथ और विलियम ओरूर्क।
(Bureau Chief, Korba)