Tuesday, December 2, 2025

              चेन्नई: मेट्रो तकनीकी खराबी के चलते टनल में फंसी, कोच में 10 मिनट अंधेरा रहा; यात्री 500 मीटर पैदल चलकर बाहर निकले

              Chennai: चेन्नई में मंगलवार सुबह ब्लू लाइन की एक मेट्रो ट्रेन अचानक तकनीकी खराबी के चलते दो स्टेशन के बीच में ही रुक गई। यह घटना सेंट्रल मेट्रो और हाईकोर्ट स्टेशन के बीच हुई। यात्रियों ने बताया कि ट्रेन में अचानक बिजली चली गई और वे कोच में अंधेरे में फंस गए।

              यात्री 10 मिनट तक ट्रेन में रहे। इसके बाद अफसरों ने उनसे पैदल चलकर नजदीक के हाईकोर्ट स्टेशन तक जाने को कहा, यह दूरी लगभग 500 मीटर है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में लोग रेलिंग पकड़कर सुरंग में पैदल चलते दिखाई दिए।

              घटना की 2 तस्वीरें…

              ट्रेन रुकने के बाद यात्री 10 मिनट से ज्यादा अंधेरे में खड़े रहे।

              ट्रेन रुकने के बाद यात्री 10 मिनट से ज्यादा अंधेरे में खड़े रहे।

              यात्री टनल में 500 मीटर पैदल चलकर नजदीकी हाईकोर्ट स्टेशन तक पहुंचे।

              यात्री टनल में 500 मीटर पैदल चलकर नजदीकी हाईकोर्ट स्टेशन तक पहुंचे।

              सेवाएं अब पूरी तरह सामान्य

              चेन्नई मेट्रो रेल ने बताया कि ब्लू लाइन (विम्को नगर डिपो से एयरपोर्ट तक) में यह रुकावट पावर आउटेज या तकनीकी गड़बड़ी के कारण हो सकती है। हालांकि, कुछ देर बाद सेवाएं सामान्य कर दी गईं। मेट्रो प्रशासन ने X पर लिखा- ब्लू लाइन और ग्रीन लाइन पर ट्रेन सेवाएं अब सामान्य रूप से चल रही हैं। असुविधा के लिए खेद है।


                              Hot this week

                              KORBA : अमीन भर्ती परीक्षा 07 दिसंबर को

                              कोरबा (BCC NEWS 24): छ0ग0 व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर...

                              रायपुर : कुआं निर्माण बना मनीराम के जीवन में तरक्की का जरिया

                              सिंचाई व निस्तारी की समस्या दूर, खेतों में फिर...

                              Related Articles

                              Popular Categories