Thursday, January 16, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : 102 पटवारियों का तबादला, लंबे समय से जमे पटवारियों को...

              Chhattisgarh : 102 पटवारियों का तबादला, लंबे समय से जमे पटवारियों को किया इधर-उधर, देखें लिस्ट

              BILASPUR: बिलासपुर में डायवर्जन सहित राजस्व मामलों में अवैध उगाही को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है। इसे हाईकोर्ट ने गंभीरता से लिया है और राज्य सरकार समेत अफसरों से जवाब मांगा है। इधर, हाईकोर्ट की सख्ती के बाद बुधवार को कलेक्टर अवनीश शरण ने लंबे समय से जमे जिले के 102 पटवारियों का तबादला आदेश जारी किया है।

              जानकारी के मुताबिक, रोहिणी दुबे ने हाईकोर्ट में याचिका दायर की है, जिसमें उन्होंने डायवर्जन सहित अन्य केस में तहसील कार्यालय में पैसे की वसूली का आरोप लगाया है। हाईकोर्ट ने इस केस की सुनवाई शुरू की है।

              पिछली सुनवाई में कोर्ट ने कलेक्टर और एसडीएम से जवाब मांगा था, जिसके बाद कलेक्टर ने संयुक्त जांच टीम बनाई थी। इसके बाद हाईकोर्ट को दिखाने के लिए एक पटवारी सहित 3 कर्मचारियों को सस्पेंड किया गया था।

              हाईकोर्ट ने लंबित राजस्व प्रकरणों पर शासन से मांगा है जवाब।

              हाईकोर्ट ने लंबित राजस्व प्रकरणों पर शासन से मांगा है जवाब।

              हाईकोर्ट ने राज्य शासन से लंबित राजस्व प्रकरणों की मांगी है जानकारी

              इसके बाद मामले की दोबारा सुनवाई हुई, तब हाईकोर्ट ने प्रदेश भर के राजस्व मामलों की जानकारी ली। इस दौरान कोर्ट ने पूछा कि तहसील कार्यालय और भू-अभिलेख शाखाओं में राजस्व प्रकरणों के निपटारे की क्या व्यवस्था है और किस तरह से मामले लंबित हैं। कोर्ट ने केस में राज्य शासन व राजस्व विभाग के अफसरों से जवाब मांगा है।

              कलेक्टर ने जारी किया आदेश।

              कलेक्टर ने जारी किया आदेश।

              कलेक्टर ने 102 पटवारियों का किया ट्रांसफर

              इस केस की सुनवाई के बाद दूसरे ही दिन बुधवार को कलेक्टर अवनीश शरण ने जिले के 120 पटवारियों का ट्रांसफर आदेश जारी किया है। इसमें संबंधित पटवारियों को अपने प्रभार वाले हलके में तत्काल पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जॉइन करने के बाद उन्हें संबंधित अधिकारी को सूचित करने के लिए भी कहा गया है। कुछ दिन पहले भी कलेक्टर ने पटवारियों और राजस्व निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया था।

              जिले के 102 पटवारी हुए इधर से उधर।

              जिले के 102 पटवारी हुए इधर से उधर।

              शहर से भेजे गए गांव, गांव वाले आए शहर

              ट्रांसफर आदेश में शहर और आसपास के क्षेत्रों में पदस्थ पटवारियों का ट्रांसफर दूरस्थ गांवों में किया गया है। उनकी जगह गांव में काम कर रहे पटवारियों को शहर और आसपास के इलाकों में पदस्थ किया गया है। दरअसल, शहर और आसपास के गांव में पदस्थ पटवारियों के खिलाफ लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसके बाद कलेक्टर ने ऐसे पटवारियों की सूची बनाकर तबादला आदेश जारी किया है।

              गांव से शहर लाए गए पटवारी।

              गांव से शहर लाए गए पटवारी।

              लंबे समय से जमे इन पटवारियों का हुआ तबादला

              • आशा तंबोली छतौना से कुकुर्दीकला
              • सुरेश चौधरी कुकुर्दीकला से छतौना
              • सनत कुमार पांडेय पेंडारी से खोंधरा
              • ​​​​​​​देवेंद्र सिंह क्षत्रीय खोंधरा से पेंडारी
              • ​​​​​​​सूरज दुबे सकरी से धुर्वाकारी
              • ​​​​​​​सहदेव प्रसाद बर्मन बरतोरी से सकरी
              • रुपेश गुरुदीवान मंजूरपहरी से चांटीडीह
              • ​​​​​​​सुजीत देहरी खमतराई से मंजूरपहरी
              • ​​​​​​​बृजेश राजपूत उरतूम से जलसो
              • प्रयास बाकरे मदनपुर से छतौना
              • ​​​​​​​आशीष टोप्पो मटियारी से टेंगनमाड़ा
              • ​​​​​​​प्रांजलि भट टेंगनमाड़ा से मटियारी
              • ​​​​​​​जीत कुमार पटेल पेंडरवा से मिट़ठू नवागांव
              • ​​​​​​​श्रृद्धि जायसवाल मिट्ठू नवागांव से पेंडरवा
              • ​​​​​​​नमिता गौराहा गतौरी से बेलगहना
              • ​​​​​​​तेजस्वी साहू बेलगहना से गतौरी
              • ​​​​​​​आकांक्षा मिश्रा लोखंडी से करही कछार
              • अभिषेक कुमार करहीकछार से लोफंदी
              • ​​​​​​​अमित तिवारी उरतूम से बानाबेल
              • ​​​​​​​प्रतिमा सिरसो बानाबेल से उरतूम
              • ​​​​​​​अमित पांडेय खैरा ल से नवागांव सोन
              • आदिल खान नवागांव सोन से खैरा
              • अशोक ध्रुव लिंगियाडीह से मजगंवा
              • ​​​​​​​वीरेंद्र बहादुर सिंह मजगंवा से लिंगियाडीह
              • ​​​​​​​नितेंद्र सिंह तोमर कुदुदंड से पंडरापथरा
              • ​​​​​​​सुरेश सिंह पंडरापथरा से कुदुदंड
              • ​​​​​​​प्रकाश साहू मंगला से सुकुलकारी
              • विजय कुमार कोसले सुकुलकारी से मंगला
              • अभिषेक शर्मा जूनाबिलासपुर से पतईडीह
              • ​​​​​​​उमेंद्र प्रसाद बंजारे पतईडीह से जूनाबिलासपुर
              • ​​​​​​​मीनाक्षी साहू तोरवा से कोकड़ी
              • ​​​​​​​कृष्णकुमार यादव कोकड़ी से तोरवा
              • ​​​​​​​दीपक मिश्रा जरहाभाठा से भरारी
              • ​​​​​​​प्रियंका सिंह तालापारा से ठाकुरदेवा
              • ​​​​​​​मृदुला राठौर ठाकुरदेवा से तालापारा
              • ​​​​​​​अचला तंबोली तिफरा से भटचौरा
              • ​​​​​​​रितुराज अवस्थी भटचौरा से तिफरा
              • ​​​​​​​प्रकाश जटाशंकर बन्नाकडीह से पटैता
              • ​​​​​​​आभारानी तिर्की पटैता से बन्नाकडीह
              • ​​​​​​​राकेश कुमार साहू मानिकपुर से कोटा
              • अमित दुबे कोटा से मानिकपुर
              • नवीन कुमार त्रिपाठी सेंदरी से खुरदुर
              • ​​​​​​​अमित तिवारी खुरदुर से सेंदरी
              • ​​​​​​​मनोज कुमार खूंटे परसदा से नवागांव
              • ​​​​​​​ऋषिपुरी गोस्वामी कोनी से लोहरसी
              • ​​​​​​​जयप्रकाश आडिल नवागांव से परसदा
              • ​​​​​​​धनंजय साहू भिलाई से मोपका
              • शशांक त्रिपाठी कपसियाकला से गतौरा
              • ​​​​​​​मंजू सोनवानी गतौरा से कपसियाकला
              • ​​​​​​​प्रमोद टंडन घोंघाडीह से जयरामनगर
              • ​​​​​​​घनश्याम रात्रे जयरामनगर से घोंघाडीह
              • ​​​​​​​प्रमोद कुमार कौशिक भाड़म से रिसदा
              • ​​​​​​​ राजेकिशोर सवैया रिसदा से भाड़म
              • कविश तिवारी लमेर से मस्तूरी
              • ​​​​​​​अमित तिर्की मस्तूरी से लमेर
              • ​​​​​​​ जानवीर खलखो घुटकू से इटवा
              • ​​​​​​​सूर्यप्रकाश शुक्ला इटवा से घुटकू
              • अजीत निर्मलकर पांड़ से बेलगहना
              • ​​​​​​​भानुप्रताप साय बेलगहना से पांड
              • संगीता गुप्ता बिंध्यासर से अकोला
              • ​​​​​​​गणेश सिंह अकोला से विंध्यासर
              • राजेंद्र प्रसाद शुक्ला भरनी से नरगोड़ा
              • ​​​​​​​दिव्या अहिरवार मुढ़पार से भरनी
              • अरनेस्ट टोप्पो निरतू से सीपत
              • ​​​​​​​सुशील खांडे सीपत से निरतू
              • रामखिलावन सोनवानी घुरू से मुड़पार
              • मनमोहन सिंह सिदार नरगोड़ा से घुरू
              • ​​​​​​​ बसंत तंवर सरवानी से एरमशाही
              • ​​​​​​​संतोष पटेल एरमशाही से सरवानी
              • ​​​​​​​कृष्ण कुमार पाठक कड़ार से रानीडेरा
              • भुवन सिंह ध्रुव रानीडेरा से कड़ार
              • मिलाप सिंह सेंवार से बांधा
              • मोहित देवांगन बांधा से सेंवार,
              • पवन चौबे तेलसरा से निगारबंद
              • ​​​​​​​ब्यासनारायण सिंह निगारबंद से तेलसरा
              • ​​​​​​​राकेश पोर्ते मगरउछला से सोनबंधा
              • ​​​​​​​सविता लकड़ा सोनबंधा से मगरउछला
              • ​​​​​​​किशनलाल धीवर बेलतरा से बीजा
              • बनवारी लाल सनाड्य बीजा से बेलतरा
              • ​​​​​​​योगेंद्र साहू अकलतरी से देवरीखुर्द
              • ​​​​​​​प्रीतम सिंह गायकवाड़ से देवरीखुर्द से अकलतरी
              • ​​​​​​​नारायण प्रसाद डोंगरे लखराम से लीदरी
              • ​​​​​​​संतोष राज पटवर्धन लीदरी से लखराम
              • ​​​​​​​वीरेंद्र पाटनवार उच्चभट्ठी से मोछ
              • इंदू बघेल मोछ से उच्चभट्ठी,
              • जमुना गोरख सेलर से लाखासार
              • नीलकमल देवांगन लाखासार से सेलर
              • जगबाई तहसील कार्यालय मस्तूरी से उमरिया
              • ​​​​​​​उपेंद्र मरावी उमरिया से भेलाई
              • ​​​​​​​कौशलेस कुमार कुलमित्र बैमा से तखतपुर,
              • रमेश कुमार वैष्णव भूंडा से खमतराई
              • ​​​​​​​रसिका सिंह चंदेल सेमरा से भूंडा
              • ​​​​​​​ तरुण साहू सीपत तसहील से सेमरिया
              • ​​​​​​​बाबादीन मलिक चांटीडीह से सिलपहरी
              • ​​​​​​​कौशलेंद्र राज बहतराई से मझवानी
              • ​​​​​​​भरत सिंह मझवानी से बहतराई
              • ​​​​​​​दिनेश वर्मा सरकंडा से बोदरी
              • ​​​​​​​पराग महिलांगे बोदरी से सरकंडा
              • विभव सिंह बिजौर से जोंधरा
              • ​​​​​​​रविशंकर पांडेय से जोंधरा से बिजौर
              • ​​​​​​​विनय कुमार बोले अमेरी से मनपहरी
              • ​​​​​​​रवि कुमार मनपहरी से अमेरी
              • ​​​​​​​राहुल साहू सैदा से गोड़ाडीह
              • ​​​​​​​हेमंत पैगोर गोड़ाडीह से सैदा
              • राजकुमार पटेल उसलापुर से खोंगसरा
              • ​​​​​​​संतोष कुमार कौशिक खोंगसरा से उसलापुर
              • ​​​​​​​धीरेंद्र सिंह बिरकोना से बिटकुला
              • ​​​​​​​भुवनेश्वर प्रसाद पटेल मस्तूरी से सिरगिट्टी
              • ​​​​​​​रश्मि लता साहू तहसील कार्यालय बिलासपुर से मदनपुर
              • गौरी केसरी सेमरिया से बिरकोना
              • सुनील कुमार साहू हिंडाडीह से जरहाभाटा
              • दीपिका शर्मा तहसील तखतपुर सेमरा।



                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular