बिलासपुर: रेलवे ने इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेन्ट के नाम पर एक बार फिर से 14 ट्रेनों को कैसिल कर दिया है। इस बार बिलासपुर जोन के खड़गपुर रेल मंडल के सांकराईल-सांतरागाछी लिंक लाइन को आन्दुल स्टेशन से जोड़ने का काम किया जाएगा। यह कार्य ब्लॉक लेकर किया जाएगा, जिसके चलते इस रूट की कुछ गाड़ियां 4 से 9 जुलाई तक प्रभावित रहेगी।
दरअसल, रेलवे में इंफ्रास्ट्रक्चर डवलपमेन्ट का काम तेजी से कराने का दावा किया जा रहा है। इस काम की वजह से रेलवे प्रशासन की ओर से लगातार यात्री ट्रेनों को कैंसिल किया जा रहा है। यह सिलसिला अभी थमा नहीं है। इस बार रेलवे ने 29 जून से 8 जुलाई तक ब्लॉक लेकर काम कराने का फैसला लिया है।इसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने/गुजरने वाली कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा।
रद्द होने वाली गाड़ियां
4 से 6 जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18029 एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 से 8 जुलाई तक शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18030 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4 से 6 जुलाई तक पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 से 8 जुलाई तक हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
4 जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12905 पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12906 शालीमार-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 जुलाई को उदयपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20971 उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7 जुलाई को शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
5 जुलाई को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
7 जुलाई को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12950 सांतरागाछी-पोरबंदर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 जुलाई को कामाख्या से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22512 कामाख्या-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
9 जुलाई को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22511 एलटीटी-कामाख्या एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
6 जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
8 जुलाई तक शालीमार से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 शालीमार-एलटीटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाड़ियां
30 जून को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
1 जुलाई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12130 हावड़ा-पुणे आजाद हिन्द एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
30 जून को ओखा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22905 ओखा-शालीमार एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी।
1 जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 1 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
5 जुलाई तक एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-शालीमार एक्सप्रेस 2 घंटे 30 मिनिट देरी से रवाना होगी।
1 जुलाई को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12262 हावड़ा-मुंबई दुरन्तो एक्सप्रेस 1 घंटे देरी से रवाना होगी।
(Bureau Chief, Korba)