रायगढ़: गीतांजलि ट्रेन के बाथरूम में यात्री से लूट पाट करने वाले दो आरोपित को रेलवे और जीआरपी पुलिस की संयुक्त टीम ने धर दबोचा है। मिली जानकारी के मुताबिक प्रार्थी भुरवाराम निर्मलकर पिता दुर्जन निर्मलकर, उम्र 57 वर्ष, ग्राम अमेरी अकबरी, थाना बिल्हा, जिला बिलासपुर, हाल मुकाम ग्राम हिरमा थाना बड़माल, जिला झारसुगड़ा ओड़िसा का 19.07.24 को थाना उपस्तित आकर एक लिखित आवेदन पेश किया कि 18 जुलाई को ट्रेन 12860 हावड़ा मुंबई गीतांजलि एक्स्प्रेस के आगे जनरल बोगी में झारसुगडा से बिलासपुर के लिये सफर कर रहा था।
सफर के दौरान ट्रेन गीतांजलि एक्सप्रेस रात्रि 12/30 बजे रायगढ़ से ट्रेन छुटने के बाद प्रार्थी बाथरूम करने गया तो प्रार्थी के पीछे-पीछे दो अज्ञात युवक उम्र करीबन 20-25 वर्ष के बाथरूम के अंदर चले गये और प्रार्थी को बंद करके उससे मारपीट धक्का मुक्कमी करते हुए उसके पेंट के जेब में रखे 5000 रुपए सभी नोट 500-500 को लूट लिया, प्रार्थी के आवेदन पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
इस बीच शिकायत दर्ज होते ही रेलवे के यार्ड में दो व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में बैठे हुए थे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे, जिन्हें मौके पर मौजुद स्टाफ द्वारा घेराबंदी कर पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम अरमान अली उर्फ अमन दूसरे ने अपना नाम विशाल परते बताया, जिनका हुलिया ट्रेन गीतांजलि एक्सप्रेस के लूट के आरोपियों से मिलता-जुलता था, जिनसे ट्रेन गीतांजलि एक्सप्रेस में हुए लूट की घटना के संबंध में पूछताछ करने पर अरमान अली उर्फ ने बताया कि वह अपने साथी विशाल के साथ घटना को स्वीकार किया।
कार्यवाही में जीआरपी थाना रायगढ़ के थाना प्रभारी डी.एन श्रीवास्तव, सउनि बी. पाणिग्रही, आर अवधेश मिश्रा, लकेश्वर मिरी आरपीएफ स्टाफ उज्जवल किशोर, रणवीर सिंह, जीआर तिम का विशेष योगदान रहा।
(Bureau Chief, Korba)