बालोद: जिले में तेंदू पत्ता तोड़ने के पहले ही दिन ग्रामीण पर 2 भालुओं ने हमला कर दिया, जिससे ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास के लोगों ने घायल को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया। मामला बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम कांडे का है।
मिली जानकारी के मुताबिक महेंद्र नेताम (45) सुबह-सुबह तेंदू पत्ता तोड़ने गांव के पास जंगल में गया था, जहां भालुओं से सामना हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर पुलिस और वन विभाग के कर्मचारी पहुंचे हैं।
तेंदू पत्ता तोड़ने के पहले ही दिन ग्रामीण पर 2 भालुओं ने हमला कर दिया।
पत्नी पड़े पर चढ़कर बचाई जान
बताया जा रहा है कि हमले के वक्त पत्नी भी मौजूद थी, जो पेड़ पर चढ़कर अपनी जान बचाई। भालू के हमले से ग्रामीण खून से लथपथ हो गया था। पंजे से हमले के कारण आंखें भी नजर नहीं आ रही हैं। शख्स के चेहरे को भालुओं ने नोच डाला है।
बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर राजनांदगांव रेफर किया गया है।
हायर सेंटर राजनांदगांव रेफर
बता दें कि ग्रामीण की स्थिति गंभीर बताई जा रही है। बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर राजनांदगांव रेफर किया गया है। मुआवजा को लेकर वन विभाग की टीम बातचीत कर रही है।
(Bureau Chief, Korba)