Tuesday, December 30, 2025

              Chhattisgarh : नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत, दोनों साथ गए थे नहाने, अचानक गहरे पानी में डूबे

              सूरजपुर: जिले में दो बच्चों की पानी में डूबने से मौत हो गई है। डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (DDRF) की टीम ने रेस्क्यू कर दोनों बच्चों के शव को पानी से बाहर निकाला। फिलहाल बच्चों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के नैनपुर का मामला है।

              जानकारी के मुताबिक, नैनपुर गांव में रहने वाले 3 बच्चे पास के ही रेड नदी में नहाने के लिए गए थे। नहाने के दौरान दो बच्चे अचानक गहरे पानी में पहुंच गए और डूब गए। वहीं तीसरे बच्चे ने किसी तरह पानी से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। उसने तत्काल गांव वालों को इसकी जानकारी दी। ग्रामीणों ने कोतवाली थाना क्षेत्र में सूचना दी। इसके बाद DDRF ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया।

              बताया जा रहा है कि हादसा लगभग शाम 4:30 की है। मृतक बच्चों के नाम रितिक (9 साल) और नमन (10 साल) हैं। दोनों नैनपुर गांव के ही रहने वाले थे। सूचना पर डीडीआरएफ की टीम ने दोनों बच्चों के शव को बाहर निकाला। बच्चों की डूबने की खबर फैलते ही लोगों की भीड़ मौके पर इकट्ठा हो गई। दोनों बच्चो की मौत से पूरे गांव और परिवार में मातम का माहौल है।


                              Hot this week

                              रायपुर : धान खरीदी और सम्मान निधि से आयती बाई को मिली आर्थिक मजबूती

                              रायपुर: प्रदेश सरकार  द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी से...

                              रायपुर : बिनगंगा जलाशय योजना के कार्यों के लिए 25.41 करोड़ की राशि स्वीकृत

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ शासन, जल संसाधन विभाग द्वारा बलरामपुर-रामानुजगंज जिले...

                              रायपुर : पीएम-उषा मद में अनियमितता पर शासन का सख्त रुख

                              लोहराकोट कालेज के प्राचार्य और पिथौरा कॉलेज के चार...

                              रायपुर : डिजिटल टोकन से आसान हुई धान खरीदी, किसानों को मिल रहा सीधा लाभ

                              सीमांत किसान ज्ञानेश्वर वैष्णव ने पारदर्शी व्यवस्था की सराहना...

                              Related Articles

                              Popular Categories