Friday, November 14, 2025

              छत्तीसगढ़ : मध्यान्ह भोजन खाकर 23 बच्चे बीमार, स्कूल प्रबंधन में मचा हड़कंप, आनन-फानन में सभी को अस्पताल में किया गया भर्ती

              गरियाबंद. जिले के मैनपुर स्थित पीपल खुंटा मिडिल स्कूल में 23 बच्चे मध्यान्ह भोजन खाने के बाद बीमार हो गए. इस घटना के कारण स्कूल प्रबंधन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलते ही प्रधान पाठक संतोष जगत ने तुरंत पालकों से संपर्क किया और स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 108 एंबुलेंस को बुलाया. शाम साढ़े 4 बजे सभी 30 बच्चों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमलीपदर में भर्ती कराया गया. फिलहाल सभी बीमार बच्चों का इलाज जारी है.

              जानकारी के मुताबिक, दोपहर में सभी बच्चे मध्यान्ह भोजन करने बैठे थे, इसी दौरान दोबारा खाना परोसते समय दाल में मरा हुआ छिपकली मिला. खाने में छिपकली मिलते ही तत्काल भोजन खाने से बच्चों को रोक गया. लेकिन तब तक कई बच्चे आधे से अधिक खाना खा चुके थे. भोजन के थोड़ी देर बाद ही बहुत से स्कूली छात्रों को उन्हें सिर दर्द, उल्टी और चक्कर जैसी समस्याएं शुरू हो गईं. बच्चों की बिगड़ती स्थिति को देखते हुए प्रधान पाठक ने सभी छात्रों के परिजनों को सूचना दी और बच्चों को इलाज के लिए अमलीपदर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया.

              ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (बीईओ) महेश पटेल ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि बच्चों की स्वास्थ्य स्थिति हमारी प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि सभी बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और मामले की जांच की जाएगी. दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.


                              Hot this week

                              रायपुर : प्रधानमंत्री आवास योजना ने बदला जीवन

                              ग्राम मेहता की सुन्नम बद्री का सपना हुआ पूरा,...

                              रायपुर : पशु-पक्षी जीवन का आधार, किसान पशुपालन कर बढ़ाएं अपनी कमाई – अरुण साव

                              उप मुख्यमंत्री ने पशु-पक्षी प्रदर्शनी मेला का किया अवलोकनपशु...

                              रायपुर : जनजातीय गौरव दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा को नमन

                              महासमुंद के जिला स्तरीय कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गुरु...

                              Related Articles

                              Popular Categories