Saturday, February 1, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : चाइल्ड पोर्नोग्राफी, अश्लील VIDEO केस में 5 गिरफ्तार, NCRB दिल्ली...

                  छत्तीसगढ़ : चाइल्ड पोर्नोग्राफी, अश्लील VIDEO केस में 5 गिरफ्तार, NCRB दिल्ली से सूचना के बाद 3 FIR, सरगुजा में फोन से किए थे अपलोड

                  सरगुजा: जिले में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के मामले में पुलिस ने 5 FIR दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की है। NCRB दिल्ली से प्राप्त साइबर टिप लाइन के आधार पर कार्रवाई की गई है।

                  पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पांचों आरोपियों पर मोबाइल से नाबालिगों का अश्लील वीडियो, सोशल मीडिया और वेबसाइट में अपलोड करने का आरोप है। सरगुजा के सीतापुर थाने में 2 प्रकरण, थाना उदयपुर में 2 प्रकरण और थाना लखनपुर में एक प्रकरण में कार्रवाई की गई है।

                  पुलिस ने जांच के बाद वीडियो अपलोड करने वाले IP एड्रेस से आरोपियों तक पहुंची। सभी के खिलाफ IT एक्ट और पॉक्सो एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। आरोपियों का मोबाइल जब्त किया गया है।

                  ये हुए गिरफ्तार

                  थाना सीतापुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी अविनाश कुमार सोनवानी (33) निवासी आमाटोली,सीतापुर के विरुद्ध धारा 67, 67(क) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। थाना सीतापुर के दूसरे प्रकरण मे आरोपी धनप्यारी (35) निवासी कोट, जुनापारा थाना सीतापुर के विरुद्ध धारा 67, 67(क) आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

                  उदयपुर के दो आरोपी गिरफ्तार

                  थाना उदयपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी राहुल सिंह (26) निवासी परसा बाजारपारा थाना उदयपुर के विरुद्ध धारा 509(ख) भा.द.वि. 67(बी) आईटी एक्ट, पाक्सो एक्ट की धारा 13, 14 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है।

                  दूसरे प्रकरण में आरोपी मयंक सिंह (21) निवासी माझापारा उदयपुर के विरुद्ध धारा 509(ख) भा.द.वि. 67(बी) आई. टी. एक्ट, पोक्सो एक्ट की धारा 13, 14 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

                  लखनपुर में एक आरोपी गिरफ्तार

                  थाना लखनपुर पुलिस टीम द्वारा आरोपी अतीश कुमार राजवाड़े उम्र (21) निवासी सिरकोतंगा थाना लखनपुर के विरुद्ध धारा 67(बी) आईटी एक्ट, पॉक्सो एक्ट की धारा 13, 14 का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल और सिम जब्त किया गया है।

                  पुलिस ने पांचों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी सीतापुर भारत लाल साहू, थाना प्रभारी उदयपुर कुमारी चंद्राकर, थाना प्रभारी लखनपुर मनोज प्रजापति, एएसआई शिवचरण साहू, दिलीप दुबे की टीम सक्रिय रही।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular