RAIPUR: रायपुर पुलिस ने सेलीब्रिटी ड्रग्स के साथ युवती सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरोह से जुड़े होने के संदेह में पुलिसकर्मी से भी पूछताछ की जा रही है। रायपुर पुलिस इस मामले में जल्द खुलासा करने वाली है। 660 ग्राम कोकीन, जिसकी कीमत 2 लाख 45000 रुपए है। वहीं MDMA 210 ग्राम, जिसकी कीमत 56000 रुपए आंकी गई है।
दरअसल, युवाओं को ड्रग्स सप्लाई करने वाले गिरोह को रायपुर पुलिस के अधिकारियों ने पकड़ा है। ये आरोपी दिल्ली से ड्रग्स लाकर रायपुर में बेचते थे। इस गिरोह में एक युवती भी शामिल है, जो युवाओं को रिझाने और फंसाने का काम करती थी।
अमित नाम के पुलिसकर्मी पर शक
सूत्रों के अनुसार गिरोह को संरक्षण देने और पुलिस की जानकारी मुहैया कराने के संदेह में अधिकारियों को अमित नाम के पुलिसकर्मी पर शक है। पुलिस अधिकारियों ने उसके घर पर दबिश दी, तो कुछ सामग्री भी बरामद हुई है। संदेह के आधार पर पुलिस अधिकारी एक संदेही पुलिसकर्मी से भी पूछताछ कर रहे हैं।
किराए के मकान में रह रहे थे आरोपी
पुलिस अधिकारियों के अनुसार आरोपी किराए के मकान में रहकर इस पूरे कारोबार को अंजाम दे रहे थे। आरोपी के मकान मालिक ने किराएदारों की जानकारी संबंधित थाना को दी थी या नहीं? इस मामले में भी पुलिस जांच कर रही है।
(Bureau Chief, Korba)