Wednesday, November 27, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : स्विमिंग-पूल में 10 साल की बच्ची को सांप ने काटा,...

छत्तीसगढ़ : स्विमिंग-पूल में 10 साल की बच्ची को सांप ने काटा, मां बोलीं- स्टाफ के लोग VIDEO बनाते रहे, किसी ने नहीं की मदद

Jagdalpur: छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में स्विमिंग सीखने गई एक 10 साल की बच्ची को सांप ने काट लिया है। बताया जा रहा है कि वह स्विमिंग कॉस्टयूम पहनने के लिए जा रही थी। इसी वक्त सीढ़ियों के पास उसे सांप ने डस लिया।

इसके बाद वहां के स्टाफ ने बच्ची की मां को इसकी जानकारी दी। उसे अस्पताल ले जाने कहा गया। फिलहाल बच्ची जगदलपुर के महारानी अस्पताल में भर्ती है। उसकी स्थिति खतरे से बाहर है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का।

महिला शाहिना शेख ने कहा कि उनकी बच्ची रुजैना अहमद (10) है जगदलपुर के गवर्नमेंट स्विमिंग पूल में स्विमिंग सीखने जाती थी। वहीं एक दिन पहले उसके कोर्स का अंतिम दिन था। परिसर में ही स्थित वॉशरूम में वह स्विमिंग कॉस्ट्यूम पहनने जा रही थी। इसी बीच उसे सांप ने काट लिया। महिला ने बताया कि वह भी उसी परिसर में ही थी। इस बात की जानकारी उसे स्टाफ ने दी।

स्टाफ के लोग वीडियो बनाने थे व्यस्त

मां ने बताया कि जब वह वहां पहुंची तो देखा कि स्टाफ के लोग वीडियो बनाने में मशगूल थे। बच्ची को अस्पताल ले जाने किसी ने कोई कवायद नहीं की, फिर मुझे कहा गया कि आप अपनी बच्ची को अस्पताल ले जाइए।

मां ने बताया कि मैं मदद भी मांगी, लेकिन किसी ने मेरी मदद नहीं की। मैंने अपनी बेटी को स्कूटी पर बिठाया और उसे फौरन महारानी अस्पताल लेकर आई। जहां आईसीयू में वह भर्ती है। उसकी बच्ची की स्थिति ठीक है। वह खतरे से बाहर है। महिला ने प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग भी की है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular