Wednesday, May 1, 2024
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: कांसाबेल में दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान-पत्र प्रदान करने शिविर लगाया गया...

Chhattisgarh: कांसाबेल में दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान-पत्र प्रदान करने शिविर लगाया गया…

  • हितग्राहियों को कार्ड और सामग्री वितरण किया गया

Jashpur: समाज कल्याण विभाग द्वारा जिले के दिव्यांगजनों को विशिष्ट पहचान-पत्र जारी करने हेतु सभी जनपद पंचायत मुख्यालयों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज कांसाबेल विकासखंड में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में  हितग्राहियों को कार्ड और सामग्री वितरित किया गया। इस अवसर पर  समाज कल्याण विभाग स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीगण अन्य जनप्रतिनिधिगण और ग्रामवासी उपस्थित थे।

समाज कल्याण विभाग से प्राप्त जानकारी के  अनुसार कुल 111 लोगों का पंजीयन किया गया था और 79 लोगों को कार्ड बांटा गया है।  6 लोगों को बैसाखी बांटा गया है समाज कल्याण विभाग ने जानकारी देते हुए बताया है कि जिले मे शेष दिव्यांगजनों का ग्राम पंचायतवार शारीरिक जांच एवं यूडीआईडी पोर्टल मे पंजीयन हेतु जिले के समस्त जनपद पंचायत मुख्यालय स्थित स्वास्थ्य केन्द्रों में प्रत्येक शनिवार को साप्ताहिक शिविर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जिले में प्रत्येक शनिवार को आयोजित होने वाला यह साप्ताहिक शिविर समस्त ग्राम पंचायतों में निवासरत सभी दिव्यांगजनों के यूडीआईडी हेतु शत प्रतिशत पंजीयन पूर्ण होने तक अनवरत रूप से जारी रहेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular