कबीरधाम: जिले के ग्राम पनेका में रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे- 30 पर गुरुवार रात एक चलती हुई ट्रक में भीषण आग लग गई। आग की लपटों से घिरे ट्रक को ड्राइवर खाली जगह तक चलाते हुए ले गया, फिर ड्राइवर और कंडक्टर दोनों ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई।
इधर आग लगे ट्रक को देखकर लोग घबरा गए। उन्होंने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने ट्रक में लगी आग पर काबू पाया। मामला दशरंगपुर पुलिस चौकी इलाके का है।
रायपुर-जबलपुर नेशनल हाईवे- 30 पर गुरुवार रात एक चलती हुई ट्रक में भीषण आग लग गई।
शॉर्ट सर्किट के चलते लगी आग
जानकारी के मुताबिक, ट्रक (क्रमांक UP 90 T 7426) रायपुर से कांच लोड कर फरीदाबाद उत्तर प्रदेश जा रहा था। इसी दौरान ग्राम पनेका के पास चलती हुई ट्रक में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि ड्राइवर को इसका पता भी नहीं चला।
आग से टायर में हुआ ब्लास्ट
जब टायर तक आग पहुंच गई, तो उसमें ब्लास्ट हो गया। तब जाकर ड्राइवर और कंडक्टर को आग लगने का पता चल सका। मगर जहां टायर में ब्लास्ट हुआ, वो रिहायशी इलाका था, ऐसे में ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रक को 200 मीटर दूर खाली जगह पर ले गया।
दमकलकर्मियों ने आग पर पाया काबू
इसके बाद ड्राइवर और कंडक्टर ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक का टायर फट रहा था, इसलिए किसी ने पास जाने की हिम्मत नहीं की। सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। जब तक दमकलकर्मियों ने आग पर काबू पाया, तब तक ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया था। हालांकि आग पर किसी तरह से काबू पाया गया। बड़ी बात ये रही कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई।
(Bureau Chief, Korba)