राजनांदगांव: शहर में एक नाबालिग ने रविवार सुबह युवक को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया। आपसी रंजिश में वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया है। मामला लालबाग थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 20 पेंड्री का है।
जानकारी के मुताबिक, वार्ड नंबर 20 पेंड्री के रहने वाले युवक ओम प्रकाश साहू (26 वर्ष) और नाबालिग (17 वर्ष) का किसी बात पर विवाद चल रहा था। रविवार सुबह साढ़े 8 बजे ओमप्रकाश अपनी बाइक से नाबालिग के घर के पास आया। दोनों में कुछ बहस हुई और गुस्साए नाबालिग ने हंसिए से ओमप्रकाश साहू के सिर और गले पर जानलेवा वार कर दिया। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और ओमप्रकाश को शासकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर आई, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी।
लालबाग थाना टीआई जितेंद्र वर्मा ने बताया कि आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर लिया गया है और मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है। पुलिस ने कहा कि नाबालिग से पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि वो मृतक से किस बात को लेकर रंजिश रखता था।