Friday, September 13, 2024
Homeछत्तीसगढ़Chhattisgarh: खैरागढ में प्री-प्लेसमेंट केम्प का हुआ आयोजन, बडी संख्या में युवाओं...

Chhattisgarh: खैरागढ में प्री-प्लेसमेंट केम्प का हुआ आयोजन, बडी संख्या में युवाओं ने रूचि दिखाते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया…

खैरागढ: युवाओं को उनकी योग्यताओं के आधार पर निजी क्षेत्र में नियोजन करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा आज खैरागढ के दिलीप सिंह मंगल भवन में प्रातः 10 बजे से प्री-प्लेसमेंट केम्प का आयोजन किया गया। कलेक्टर खैरागढ-छुईखदान-गण्डई डा.जगदीश कुमार सोनकर के मार्गदर्शन में आयोजित प्लेसमेंट केम्प में बडी संख्या में युवाओं ने रूचि दिखाते हुए बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। मेगा प्लेसमेंट के जरिये आठवी पास से लेकर आईटीआई, डिप्लोमा तक के प्रतिभागी इसमें शामिल होकर इसमें पंजीयन कराया। राज्य शासन की पहल पर राजधानी रायपुर में वृहद स्तर पर रोजगार मेला आयोजित किया जायेगा। जहां लगभग 46 हजार पदों निजी सेक्टर में भर्ती की जायेगी, जिसमें भी युवा अपनी योग्यताओं के आधार पर आवेदन कर सकते है। शा. पालिटेक्निक खैरागढ़ के व्याख्यतागण ने युवाओं को तकनीकी मार्गदर्शन किया गया। प्लेसमेंट केम्प में युवा कैरियर मार्गदर्शन दिया गया। इस अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी दण्डाधिकारी खैरागढ श्री प्रकाश सिंह राजपूत, मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्री सुरज सिदार, शा. पालिटेक्निक खैरागढ के प्राचार्य श्री एच.बी.वराठे, शा. आईटीआई खैरागढ के अधीक्षक उपस्थित थे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular