RAIPUR: रायपुर के अभनपुर में शनिवार को चलती बस में आग लग गई। बस में आग लगते ही उसमें सवार यात्रियों ने दरवाजे-खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। इस पूरी घटना का अब CCTV वीडियो सामने आया है। जिसमें साफ दिख रहा है कि आग बस के सामने वाले हिस्से से लगनी शुरू हुई। काला धुआं बस के अंदर फैलते ही महिलाएं और दूसरे यात्री खिड़कियों से कूदने लगे।
दरवाजे से भी लोग कूदकर तेजी से बाहर निकलने लगे। कई लोगों को धुंए की वजह से उल्टियां भी होने लगीं। बताया जा रहा है आग रेडिएटर में ओवर हीटिंग होने की वजह से भड़की। बस बस्तर से रायपुर की ओर आ रही थी। इस दौरान एक महिला घायल हो गई। बाकी यात्री सुरक्षित हैं। बस में 40 यात्री सवार थे।
आसपास के ढाबे के लोग पानी डालकर बस पर लगी आग को बुझाने की कोशिश करते हुए।
अभनपुर थाना प्रभारी सिद्देश्वर सिंह ने कहा कि बस में सवार यात्रियों ने बताया कि कुरूद के आसपास लगातार बस से तेज हीटिंग हो रही थी। इसके अलावा रेडिएटर के पास से हल्का धुआं भी उठ रहा था। बस महिंद्रा कंपनी की थी। बस के ड्राइवर ने बीच रास्ते में गाड़ी रोककर रेडिएटर में पानी डाला और ठंडा करने की कोशिश की। बस साढ़े 11 बजे के आसपास अभनपुर मोड़ पहुंची थी।
यात्रियों ने तेजी से उतरकर अपनी जान बचाई वरना बड़ा हादसा हो सकता था।
करीब 40 यात्री बस में थे सवार
अभनपुर के पास बस के रेडिएटर वाले हिस्से से काला धुआं उठाना शुरू हो गया। जो बस के अंदर भरने लगा। बस में 40 के करीब यात्री सवार थे। घबराकर यात्रियों ने बस के दरवाजे और खिड़कियों से कूदकर अपनी जान बचाने लगे। इस दौरान एक महिला गिरकर घायल हो गई। जिसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
थाना प्रभारी के मुताबिक, इस घटना में आग से किसी भी यात्री के घायल होने की जानकारी नहीं है। अभनपुर जिला पंचायत से फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया। सभी यात्री सुरक्षित रूप से बस से नीचे उतर गए। ड्राइवर और कंडक्टर को भी चोंटे नही आई है।
बताया जा रहा है कि आग रेडिएटर ओवर हीटिंग होने की वजह से भड़की।
ओवर हीटिंग की आशंका
पुलिस को शुरुआती जांच में मामला गर्मी की वजह से ओवरहीटिंग का लग रहा है। बस में पहले से ही यात्री अंदर में हीटिंग को लेकर शिकायत कर रहे थे। जिसके बाद ड्राइवर ने बस रोक कर जांच भी की। हालांकि फिर उसने बस रायपुर की ओर बढ़ा दी। बताया जा रहा है कि यात्रियों ने तेजी से उतरकर अपनी जान बचाई वरना एक बड़ा हादसा होने की संभावना थी।
बस बस्तर से रायपुर की ओर आ रही थी।
(Bureau Chief, Korba)