Saturday, October 5, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : पहली शादी छुपाकर युवती से दूसरा विवाह रचा रहा था...

छत्तीसगढ़ : पहली शादी छुपाकर युवती से दूसरा विवाह रचा रहा था युवक, पुलिस ने दबोचा

जशपुरनगर: पहले विवाह को छुपाकर जशपुर की युवती से दूसरा विवाह रचाने के मामले में जशपुर पुलिस की टीम ने पड़ोसी राज्य झारखंड के जमशेदपुर जिले के सोनारी गांव का रहवासी आरोपित मनीष सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। जशपुर पुलिस ने इस मामले में जिला न्यायालय द्वारा आरोपित की गिरफ्तारी के लिए जारी किए गए वारंट कार्रवाई की है।

जानकारी के अनुसार आरोपित मनीष कुमार सोनी का विवाह 18 जनवरी 2019 को जशपुर जिले की एक युवती से हुआ था। विवाह के दौरान आरोपित ने युवती और उसके स्वजनों को 22 सितंबर 2016 को जमशेदपुर में विवाह अधिकारी के समक्ष किए गए पंजीकृत विवाह की जानकारी नहीं दी। ससुराल में रहने के दौरान पीड़िता को इस बात की जानकारी मिली। इस बीच पीड़िता ने 6 अक्टूबर को एक पुत्र को जन्म दिया। पति द्वारा अपने साथ किए गए छल के विरूद्व पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर पुलिस ने आरोपित मनीष सोनी के विरूद्व धारा 498 (ए),494,420 के अंर्तगत अपराध पंजीबद्ध कर चालान न्यायालय में प्रस्तुत किया था। इस बीच गिरफ्तारी के बाद आरोपित को न्यायालय से जमानत मिल गई थी। न्यायालय ने मामले में अभियोग और बचाव पक्ष की दलील सुनने के बाद दोषी पाया और उसकी गिरफ्तारी के लिए वारंट जारी किया था। न्यायालय के निर्देश पर जशपुर पुलिस ने जमशेदपुर के सोनारी गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular