Saturday, February 1, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : ACB की रेड, डिप्टी रेंजर गिरफ्तार, मुर्गा मारने के केस...

                  छत्तीसगढ़ : ACB की रेड, डिप्टी रेंजर गिरफ्तार, मुर्गा मारने के केस में जेल डालने की दी धमकी; मांगे थे 8000 रुपए रिश्वत

                  RAIGARH : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ में डिप्टी रेंजर 5000 रुपए रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। प्रार्थी जगमोहन मांझी, ग्राम कुर्मीभवना, जिला रायगढ़ का निवासी है। झाड़फूंक का कार्य करता है। झाड़फूंक कर जंगल से वापस लौट रहा था, जहां उसे आरोपी मिलन भगत, डिप्टी रेंजर, घरघोड़ा रेंज द्वारा जंगली मुर्गा मारने के केस में जेल भेजने का डर दिखाकर 8,000 रुपए रिश्वत की मांग की गई।

                  आरोपी ने प्रार्थी से 3000 रुपए उसी समय ले लिया गया। शेष 5000 रुपए की व्यवस्था कर बाद में देने को कहा गया। प्रार्थी आरोपी को रिश्वत नहीं देना चाहता था बल्कि उसे रिश्वत लेते पकड़वाना चाहता था। उसने उक्ताशय की शिकायत एन्टी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में प्रस्तुत की।

                  शिकायत सत्यापन के बाद 17.05.2024 को टीम तैयार कर रिश्वत की शेष रकम 5000 रुपए लेते आरोपी मिलन भगत, डिप्टी रेंजर, घरघोड़ा रेंज को रंगे हाथों पकड़ा गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 7 पीसीएक्ट 1988 के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जा रही है।




                              Muritram Kashyap
                              Muritram Kashyap
                              (Bureau Chief, Korba)
                              RELATED ARTICLES
                              - Advertisment -

                                      Most Popular