Thursday, January 9, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : बुजुर्ग से सेक्सटॉर्शन कर 11.59 लाख की ठगी, अनजान नंबर...

                  Chhattisgarh : बुजुर्ग से सेक्सटॉर्शन कर 11.59 लाख की ठगी, अनजान नंबर से आया वीडियो कॉल, रिकॉर्ड कर आरोपियों ने किया ब्लैकमेल; FIR दर्ज

                  दुर्ग: जिले के रिसाली के एक बुजुर्ग को वीडियो कॉल कर सेक्सटॉर्शन की घटना को अंजाम दिया गया है। आरोपियों ने बुजुर्ग से ब्लैकमेल कर कुल 11 लाख 59 हजार रुपए की ठग लिए। घटना की शिकायत पर नेवई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।

                  जानकारी के मुताबिक मैत्री नगर रिसाली निवासी पीड़ित अशोक कुमार द्विवेदी (65) के मोबाइल पर 27 अगस्त को एक वीडियो कॉल आया था। जिसे रिसीव करने पर एक महिला बिना कपड़ों के नजर आई। पीड़ित ने वीडियो कॉल पर एक महिला को नग्न अवस्था में देखकर फोन काट दिया, लेकिन फोन काटने तक के कुछ सेकंड का आरोपियों ने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया।

                  अलग-अलग नंबर से करने लगे ब्लैकमेल
                  वीडियो रिकॉर्ड करने के बाद आरोपियों ने अलग-अलग नंबरों से फोन कर पीड़ित को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपियों ने वीडियो प्रसारित करने की धमकी देनी शुरू कर दी। इससे बुजुर्ग डर गया।

                  क्यूआर और खाते में डाले 11.59 लाख
                  ब्लैकमेलिंग से डर कर पीड़ित ने आरोपियों के बताए हुए क्यूआर कोड और खाता नंबरों पर किस्तों में कुल 11 लाख 59 हजार रुपए भेज दिए। इतने रुपए लेने के बाद भी जब आरोपी लगातार ब्लैकमेल करने लगे तब पीड़ित ने थाने पहुंचकर शिकायत की। इसके आधार पर नेवई पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular