Wednesday, June 26, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : मंदिर में रोज प्रसाद खाने आता है भालू, 1 घंटा...

छत्तीसगढ़ : मंदिर में रोज प्रसाद खाने आता है भालू, 1 घंटा घूमकर लौट जाता है जंगल, श्रद्धालुओं के लिए बना आकर्षण का केंद्र

मनेंद्रगढ़: जिले के एक मंदिर में भालू रोजाना सुबह-शाम प्रसाद खाने पहुंचता है।भरतपुर विकासखंड के भगवानपुर गांव में मां चांग देवी मंदिर स्थित है। यहां एक भालू आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। भालू रोज सुबह-शाम जंगल से निकलकर प्रसाद खाने के लिए मंदिर आता है।

प्रसाद खाने के बाद करीब 1 घंटे तक भालू मंदिर के आसपास घूमता है। फिर जंगल की ओर वापस चला जाता है। भालू को देखने के लिए मां चांग देवी मंदिर में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। लेकिन अब तक भालू ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया है।

भालू प्रसाद खाने रोज मां चांग देवी मंदिर आता है।

भालू प्रसाद खाने रोज मां चांग देवी मंदिर आता है।

किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता भालू

वैसे तो भालू का नाम मन में आते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं, लेकिन मां चांग देवी मंदिर में भालू का देखा जाना आम बात हो गई है। लोग भालू के काफी करीब तक पहुंच जाते हैं और वह किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाता है।

भालू का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

कुछ लोगों ने भालू की तस्वीर मोबाइल कैमरे में कैद कर वायरल कर दी। भालू का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular