Saturday, September 28, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : बीयर लोड ट्रक बीच सड़क में पलटा, महाराष्ट्र से ओडिशा...

छत्तीसगढ़ : बीयर लोड ट्रक बीच सड़क में पलटा, महाराष्ट्र से ओडिशा जा रही थी 2400 पेटियां शराब, चुराकर भाग रहे लोगों को पकड़ा

राजनांदगांव: जिले में जीई रोड नेशनल हाईवे पर बीयर से भरा एक ट्रक पलट गया, जिससे हाईवे पर जाम लग गया। बताया जा रहा है कि ट्रक महाराष्ट्र के औरंगाबाद से बीयर की पेटियां लेकर आ रहा था, जिसमें करीब 2400 पेटी बियर के डिब्बे थे। पूरा मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक बीयर ट्रक से ओडिशा जा रही थी, तभी मंगलवार की रात में लगभग 1 बजे जी ई रोड में PWD कार्यालय के पास अचानक से ट्रक पलट गया। ट्रक के पलटने से ड्राइवर क्लीनर बच गए, लेकिन सड़क पर बीयर की कई पेटियां टूट कर बिखर गई।

राजनांदगांव जिले में जीई रोड नेशनल हाईवे पर बियर से भरा ट्रक पलटा

राजनांदगांव जिले में जीई रोड नेशनल हाईवे पर बियर से भरा ट्रक पलटा

बीयर की पेटी लेकर भागने की कोशिश

इस दौरान सड़क पर शराब बहने लगी। सड़क पर आने जाने वाले लोगों ने बीयर की पेटी लेकर भागने की कोशिश की, लेकिन लोगों को पुलिस ने दौड़ाकर पकड़ लिया। रात को ही पुलिस बल और आबकारी विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई थी।

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में जीई रोड नेशनल हाईवे पर बीयर से भरा एक ट्रक पलट गया

छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में जीई रोड नेशनल हाईवे पर बीयर से भरा एक ट्रक पलट गया

मौके पर पहुंचे आबकारी विभाग अधिकारी

उप निरीक्षक उज्जवल सूत्रधर और रामसिंह पाटिल मौके पर पहुंचकर पलटे ट्रक को खाली करा कर दूसरी गाड़ी से बीयर की पेटियों को नदई स्थित मोहरा वेयर हाउस में रखवाया गया है। बाद में परमिट जारी होने पर माल को ओडिशा रवाना किया जाएगा।

ट्रक महाराष्ट्र के औरंगाबाद से बीयर की पेटियां लेकर आ रहा था, जिसमें करीब 2400 पेटी बीयर के डिब्बे थे।

ट्रक महाराष्ट्र के औरंगाबाद से बीयर की पेटियां लेकर आ रहा था, जिसमें करीब 2400 पेटी बीयर के डिब्बे थे।

बाइपास के माध्यम से ट्रकों को भेजा जा रहा

इसके साथ ही पलटे ट्रक को क्रेन से सीधा कराया गया है। जब तक ट्रैफिक जाम हो चुका था। बाइपास के माध्यम से ट्रकों को रवाना किया जा रहा है, लेकिन जब तक सुबह दुर्ग और नागपुर से शहर में आने वाली गाड़ियों की जाम लग गई। अभी यातायात दुरुस्त हो गया है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular