Tuesday, September 16, 2025

छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं विधायक विद्या रतन भसीन की हालत नाजुक… रामकृष्ण केयर अस्पताल के ICU में इलाज जारी, निधन की खबर अफवाह निकली

दुर्ग: जिले के वैशाली नगर से विधायक विद्या रतन भसीन की हालत काफी गंभीर है। 75 वर्षीय भसीन का इलाज राजधानी रायपुर के रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में चल रहा है। वे लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। आज दोपहर बाद उनकी हालत एकदम से गंभीर हो गई। इसी दौरान उनके निधन की खबर फैल गई। सीएमओ ने भी ट्वीट कर दिया, हालांकि बाद में ये खबर अफवाह निकली।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उनकी गंभीर हालत पर ट्वीट कर चिंता जताई है। उन्होंने लिखा कि विधायक विद्यारतन भसीन की हालत काफी नाजुक है, वरिष्ठ डॉक्टरों की देखरेख में इलाज जारी है। ईश्वर उन्हें लंबी उम्र दे, हम ऐसी कामना करते हैं।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर विधायक विद्या रतन भसीन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

सीएम भूपेश बघेल ने ट्वीट कर विधायक विद्या रतन भसीन के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

बता दें कि विधायक विद्या रतन भसीन छत्तीसगढ़ बीजेपी के वरिष्ठ नेता हैं। वर्तमान में वे वैशाली नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं। इससे पहले वे भिलाई नगर निगम के महापौर भी रह चुके हैं। इधर उनके निधन की अफवाह पर रामकृष्ण केयर अस्पताल ने भी बयान जारी करते हुए कहा है कि उनकी हालत नाजुक है। उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। हम मीडिया में आई उनकी मौत की खबर का खंडन करते हैं।

निधन की अफवाह पर रामकृष्ण केयर अस्पताल ने भी बयान जारी किया।

निधन की अफवाह पर रामकृष्ण केयर अस्पताल ने भी बयान जारी किया।

लंबे समय से बीमार चल रहे हैं विद्यारतन भसीन

फरवरी के महीने में भी विधायक विद्यारतन भसीन की तबियत काफी बिगड़ गई थी। उनके ब्रेन में खून का थक्का (ब्लड क्लॉटिंग) जम गया था। उस वक्त उन्हें इलाज के लिए रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वे लंबे समय से बीमार चल रहे हैं। अभी तबियत बिगड़ने पर 10 दिन पहले ही उन्हें रामकृष्ण केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

विधायक विद्या रतन भसीन।

विधायक विद्या रतन भसीन।

विद्या रतन भसीन बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के करीबी और संघ में सक्रिय रहने वाले दिवंगत चुन्नी लाल भसीन के बेटे हैं। 2009 और 2018 में दो बार विधायक बने और कांग्रेस की लहर के बावजूद वैशाली नगर विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की। साल 2018 के विधानसभा चुनाव में विद्यारतन भसीन ने कांग्रेस उम्मीदवार बदरुद्दीन कुरैशी को 20 हजार से अधिक वोटों से हराया।



                                    Hot this week

                                    रायपुर : ऑल इंडिया नेवल कैंप से लौटे कैडेट्स का छत्तीसगढ़ महाविद्यालय में हुआ स्वागत

                                    रायपुर: छत्तीसगढ़ महाविद्यालय रायपुर के एन.सी.सी. नेवल डिवीजन के...

                                    रायपुर : 32.6 लीटर महुआ शराब जब्त, दो आरोपी गिरफ्तार

                                    रायपुर: आबकारी विभाग रायगढ़ द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध...

                                    रायपुर : आलेख : अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की राह पर छत्तीसगढ़

                                    रायपुर (आलेख-नसीम अहमद खान, उप संचालक,जनसंपर्क): आज पूरी दुनिया...

                                    रायपुर : सौर ऊर्जा से आत्मनिर्भर बने ग्राम परसदा के अजय पटेल

                                    प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिली राहत रायपुर:...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories