Friday, November 29, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : कब्रिस्तान खोदकर सड़क पर फेंकी हड्डियां, सरपंच ने तालाब गहरीकरण...

छत्तीसगढ़ : कब्रिस्तान खोदकर सड़क पर फेंकी हड्डियां, सरपंच ने तालाब गहरीकरण के नाम पर कराई खुदाई, 12 से ज्यादा कब्रे उखड़ी; ग्रामीणों में आक्रोश

बलरामपुर: जिले में सरपंच ने 15वां वित्त की राशि से तालाब गहरीकरण के नाम पर कब्रिस्तान की ही खुदाई करा दी। 12 से ज्यादा कब्र उखड़ गए हैं, जिससे हड्डियां बाहर आ गई हैं।अस्थियां को सड़कों पर फेंक दिया गया है। ग्रामीणों में इसको लेकर आक्रोश का माहौल है।

ग्रामीणों के विरोध के बाद तालाब गहरीकरण के काम को बंद कर दिया गया। वहीं ग्रामीणों ने इस मामले पर कार्रवाई की मांग की है। मामले की जानकारी लगते ही जनपद पंचायत CEO और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।

तालाब गहरीकरण के नाम पर कब्रिस्तान की ही खुदाई करा दी

तालाब गहरीकरण के नाम पर कब्रिस्तान की ही खुदाई करा दी

जेसीबी की मदद से कब्रिस्तान की खुदाई

जानकारी के मुताबिक बलरामपुर जिले के राजपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सिधमा में तालाब गहरीकरण का काम चल रहा है। सरपंच धनसी राम ने इस साल जेसीबी की मदद से कब्रिस्तान को ही तालाब गहरीकरण के नाम पर खोद दिया।

12 से ज्यादा कब्र उखड़ गए हैं, जिससे हड्डियां बाहर आ गई हैं।

12 से ज्यादा कब्र उखड़ गए हैं, जिससे हड्डियां बाहर आ गई हैं।

बलरामपुर कलेक्टर ने बंद कराया काम

बलरामपुर कलेक्टर ने मामले को संज्ञान में लिया। साथ ही तत्काल काम को बंद करा दिया है। वहीं जनपद सीईओ और तहसीलदार को निर्देशित करते हुए निकले अस्थियों को रीति-रिवाज के अनुसार अवशेष को दोबारा रखने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

मामले को लेकर पुलिस विभाग भी एक्शन मोड में है। आरोपियों के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच कर आगे की कार्रवाई करेगी।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular