Thursday, October 9, 2025

छत्तीसगढ़ ब्रेकिंग: स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव, बढ़ती गर्मी के चलते लिया गया फैसला, 2 अप्रैल से सुबह 7 से 11 और 11 से 3 बजे तक दो पाली में होगी पढ़ाई

रायपुर: छत्तीसगढ़ में बढ़ती गर्मी को देखते हुए सरकारी और प्राइवेट स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव किया गया है। लोक शिक्षण संचालनालय नवा रायपुर ने नया शेड्यूल जारी किया है, जो 2 से 30 अप्रैल 2025 तक प्रभावी रहेगा।

जारी आदेश के मुताबिक, सभी प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और हायर सेकेंडरी स्कूल सुबह 7 बजे से 11 बजे तक संचालित होंगे। वहीं, जहां दो पालियों में चलने वाले प्राथमिक स्कूल और पूर्व माध्यमिक की कक्षाएं सुबह 7 से 11 बजे तक। हायर सेकेंडरी की कक्षाएं सुबह 11 से 3 बजे तक चलेंगी।

  • लोक शिक्षण संचालनालय ने आदेश जारी किया है।

बढ़ती गर्मी को देखते हुए लिया गया फैसला

गर्मी बढ़ने के कारण यह फैसला लिया गया है। जिससे बच्चों को दोपहर की तेज धूप से बचाया जा सके। हालांकि, शिक्षा संबंधित कार्यालयों का समय पहले की ही तरह रहेगा। शिक्षा विभाग के इस फैसले से हजारों छात्रों को राहत मिलेगी। क्योंकि इससे बच्चों को लू और गर्मी से बचाव होगा।

रायपुर जिला सबसे गर्म

प्रदेश में इस समय रायपुर शहर सबसे ज्यादा गर्म हैं। यहां तापमान 40 डिग्री पार हो गया है। सोमवार को राजधानी में टेम्प्रेचर 40.3 डिग्री रहा। इसी तरह बिलासपुर, रायगढ़, सुकमा और दंतेवाड़ा में भी तापमान 40 के करीब ही है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, 5 अप्रैल के बाद तापमान और बढ़ सकता है। ऐसे में दोपहर को स्कूल लगने से स्कूली छात्रों को परेशानी हो सकती थी। इसलिए शिक्षा विभाग ने 30 अप्रैल तक के लिए टाइमिंग बदल दी है।

तापमान का हाल: कहां कितना पारा चढ़ा?

प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले 24 घंटे में तापमान में बदलाव देखा गया। कुछ जिलों में पारा चढ़ा तो कुछ में मामूली गिरावट भी दर्ज हुई।

जिन जिलों में गर्मी बढ़ी:

  • कांकेर: 37.8°C (+1.9°C)
  • दंतेवाड़ा: 38.8°C (+3.4°C)
  • सुकमा: 38.7°C (+2.1°C)

जहां तापमान में गिरावट दर्ज हुई:

  • सरगुजा: 34.5°C (-4.6°C)
  • बिलासपुर: 38.8°C (-2.2°C)
  • रायपुर: 40.4°C (-0.4°C)

अगले 24 घंटे का पूर्वानुमान:

  • प्रदेश के सभी जिलों में आकाश साफ रहेगा।
  • अधिकतम तापमान 41°C तक पहुंच सकता है।
  • न्यूनतम तापमान 24°C के आसपास रहेगा।


                                    Hot this week

                                    रायपुर : 144 लीटर अवैध विदेशी मदिरा जब्त

                                    रायपुर: बलौदाबाजार जिले में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा...

                                    रायपुर : प्रधानमंत्री आवास से दशोदा को सिर्फ घर नहीं, खुशियों का संसार मिला

                                    रायपुर: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण जीवन में खुशियों की...

                                    Related Articles

                                    Popular Categories