Friday, January 10, 2025
                  Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : भाई का गला घोंटकर सड़क पर फेंका शव, 80 लाख...

                  छत्तीसगढ़ : भाई का गला घोंटकर सड़क पर फेंका शव, 80 लाख के इंश्योरेंस क्लेम के लिए मर्डर, हादसा दिखाने लाश को गाड़ी से कुचला

                  Khairagarh: छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ में बीमा के 80 लाख रुपए पाने की लालच में एक युवक ने अपने ही ममेरे भाई की हत्या कर दी। इसके बाद उसे हादसे की शक्ल देने के लिए शव को सड़क पर फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। मामला खैरागढ़ थाना क्षेत्र का है।

                  जानकारी के मुताबिक, ग्राम कुम्ही में डोंगरगढ़ मुख्य मार्ग पर 3 दिन पहले शनिवार सुबह एक युवक का शव मिला था। उसकी शिनाख्त आमाघाट निवासी उत्तम वर्मा के रूप में हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। इसमें पता चला कि उसकी गला घोंटकर हत्या की गई है।

                  ग्राम कुम्ही डोंगरगढ़ मार्ग पर पुल के पास युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी।

                  ग्राम कुम्ही डोंगरगढ़ मार्ग पर पुल के पास युवक के शव मिलने की सूचना मिली थी।

                  ममेर भाई ने उत्तम के नाम पर खरीदे थे 2 वाहन

                  जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि उत्तम के नाम पर जनवरी में चार पहिया वाहन और फरवरी में एक हार्वेस्टर वाहन खरीदा था। ये दोनों वाहन उत्तम के ममेरे भाई महाराष्ट्र के गोंदिया निवासी हेमंत ठेकवार के पास थे। इस पर पुलिस ने संदेह के आधार पर हेमंत की निगरानी शुरू की और उसे हिरासत में ले लिया।

                  पुलिस पूछताछ में हेमंत ने उत्तम की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली। उसने पुलिस को बताया कि दोनों वाहनों का करीब 80 लाख रुपए का बीमा उत्तम के नाम से कराया था। इसके अलावा लोन सुरक्षा बीमा भी फाइनेंस कंपनी की ओर से उसे दिया गया था। इसके तहत लाभार्थी की मौत होने पर लोन माफ कर दिया जाता है।

                  3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

                  3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

                  लोन खत्म करने और बीमा रकम के लिए रची साजिश

                  आरोप है कि लोन माफ कराने और बीमा की रकम पाने की लालच में हेमंत ठेकवार ने उत्तम की हत्या की साजिश रची। इसके तहत उसने कार दिलाने का झांसा देकर उत्तम को 10 मई को डोंगरगढ़ बुलाया। यहां पर वो अपने दो अन्य साथियों सुरेश मछिरके और प्रेमचंद लिल्हारे के साथ पहुंचा था।

                  चारों ने पहले वहां जमकर शराब पी। इसके बाद उत्तम के मोबाइल को अतरिया में एक रिश्तेदार के घर में छोड़ दिया। वहां से तीनों आरोपी स्कार्पियो में उत्तम को लेकर गातापार के जंगल में पहुंचे और गमछे से उसका गला घोंट दिया। हत्या के बाद सड़क हादसे का रूप देने के लिए शव सड़क पर फेंककर उसे दो बार वाहन से कुचल दिया। फिर महाराष्ट्र लौट गए।

                  तीन आरोपी गिरफ्तार

                  इस पूरे मामले में पुलिस ने आरोपी हेमंत ठेकवार सहित उसके दोस्तों सुरेश मछिरके और प्रेमचंद लिल्हारे को भी गिरफ्तार कर लिया है। वारदात में प्रयुक्त वाहन और गमछा भी बरामद कर लिया गया है।




                            Muritram Kashyap
                            Muritram Kashyap
                            (Bureau Chief, Korba)
                            RELATED ARTICLES
                            - Advertisment -

                                    Most Popular