Saturday, July 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : नशीली टैबलेट्स बेचने से रोकने पर जलता सिलेंडर फेंका, रायपुर...

छत्तीसगढ़ : नशीली टैबलेट्स बेचने से रोकने पर जलता सिलेंडर फेंका, रायपुर की लेडी डॉन के परिवार पर आरोप, मोहल्ले वालों ने कहा- छत से पत्थर-बम भी फेंके

RAIPUR: रायपुर के मौदहापारा इलाके में दो पक्षों के बीच मंगलवार रात को बवाल हो गया है। इस दौरान एक पक्ष ने जलता हुआ सिलेंडर अपने विरोधियों पर फेंक दिया। बताया जा रहा है विवाद एक घर से नशे की गोली बेचने से रोकने पर शुरू हुआ। स्थानीय लोगों ने खुलेआम चल रहे नशे के कारोबार का विरोध किया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद शुरू हो गया।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस विवाद के पीछे लेडी डॉन मुस्कान रात्रे के परिवार के लोग हैं। जिस घर से सिलेंडर फेंका गया, वह उसी का घर बताया जा रहा है। हालांकि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि इसके बाद इलाके में जमकर बवाल मचा।

पूरा विवाद नशीली टैबलेट बेचने से रोकने की बात पर शुरू हुआ।

पूरा विवाद नशीली टैबलेट बेचने से रोकने की बात पर शुरू हुआ।

छत से पत्थर और बम फेंके गए

घटनास्थल के पास रहने वाली आलिया ने बताया कि विवाद शाम के वक्त हुआ। नाबालिग लड़के नशीली टैबलेट्स बेच रहे थे। तभी उनके बीच विवाद होने लगा। इस दौरान स्थानीय लोगों ने खुलेआम चल रहे नशे के कारोबार का विरोध किया, तो दूसरे पक्ष ने गाली-गलौज शुरू कर दी। तभी मुस्कान रात्रे के घर की छत से 4-5 लोगों ने बम जलाकर मोहल्ले में फेंकना शुरू कर दिया।

खुलेआम चल रहे नशे के कारोबार का विरोध किया, तो दूसरे पक्ष ने गाली-गलौज शुरू कर दी।

छत से जलता हुआ सिलेंडर नीचे फेंका

वे पत्थर और कांच की बोतलें भी अड़ोस-पड़ोस के घरों पर फेंकने लगे। इसी बीच छत से जलता हुआ सिलेंडर नीचे फेंका गया, ताकि आसपास के घरों में एक बड़ा ब्लास्ट हो जाए। सिलेंडर में तेजी से आग भी लग गई, लेकिन जमीन पर गिरते ही वो बुझ गया। इस तरह बड़ी घटना होने से बच गई।

विवाद के दौरान मोहल्ले में जमा लोगों की भीड़।

विवाद के दौरान मोहल्ले में जमा लोगों की भीड़।

प्रदर्शन करते हुए थाने पहुंच गए लोग

इस घटना के बाद स्थानीय लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए थाने पहुंच गए। मौके पर ASP सिटी अनुराग झा, CSP योगेश साहू, 4 थानेदार समेत भारी पुलिस बल तैनात था। इसके बाद हालात पर काबू पाया गया। मामले में पुलिस ने बलवा, हत्या की कोशिश, घर में घुसकर मारपीट और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।

अंकुश रात्रे, मीरा रात्रे, विक्की यादव, आशीष सारथी और कपिल तिवारी समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

अंकुश रात्रे, मीरा रात्रे, विक्की यादव, आशीष सारथी और कपिल तिवारी समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इनमें अंकुश रात्रे, मीरा रात्रे, विक्की यादव, आशीष सारथी और कपिल तिवारी समेत सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक नाबालिग भी है।

पत्थर और कांच की बोतलें भी अड़ोस-पड़ोस के घरों पर लगे।

पत्थर और कांच की बोतलें भी अड़ोस-पड़ोस के घरों पर लगे।

कुत्ते छोड़ देती थी तो कभी सिलेंडर खोलकर बैठ जाती है

जिस मुस्कान रात्रे के घर की छत से सिलेंडर और पत्थर फेंके गए वह पति के साथ मिलकर नशी टैबलेट बेचने का काम करती है। तीन महीने पहले रायपुर पुलिस ने लेडी डॉन और उसके पति को गिरफ्तार किया थे। मुस्कान इतनी खतरनाक है कि पुलिस जब भी उसे गिरफ्तार करने जाती तो कभी कुत्ते छोड़ देती थी तो कभी गैस सिलेंडर खोलकर उस पर बैठ जाती।

28 मार्च को पुलिस ने मुस्कान रात्रे को उसके पति प्रिंस यदु के साथ हीरापुर कबीर नगर इलाके से गिरफ्तार किया था।

28 मार्च को पुलिस ने मुस्कान रात्रे को उसके पति प्रिंस यदु के साथ हीरापुर कबीर नगर इलाके से गिरफ्तार किया था।

28 मार्च को पकड़ी गई थी मुस्कान रात्रे

इस पर रायपुर समेत आसपास के दूसरे जिलों में 17 केस दर्ज हैं। मुस्कान रात्रे तीन महीने पहले पति प्रिंस यदु के साथ हीरापुर, कबीर नगर इलाके में रह रही थी। वह लंबे समय से नशे के कारोबार से जुड़ी हुई थी, लेकिन इसे पकड़ने में पुलिस के भी पसीने छूट गए। आखिरकार 28 मार्च को घेराबंदी कर पुलिस मुस्कान और उसके पति को पकड़ने में कामयाब रही। 

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular