Wednesday, October 8, 2025

छत्तीसगढ़: बिजनेसमैन दिनेश भाई पटेल की पत्नी के साथ शिवनाथ एक्सप्रेस में चोरी, AC कोच से 65 लाख की ज्वेलरी समेत नगदी से भरा पर्स उड़ा ले गए चोर, गहरी नींद में थी महिला; राजनांदगांव से दुर्ग के बीच हुई वारदात; मचा हडकंप

दुर्ग: गोंदिया से रायपुर जा रही शिवनाथ एक्सप्रेस के एसी कोच से 65 लाख की चोरी हुई है। एक बिजनेसमैन की पत्नी जिसने करीब 20 हजार रुपए कीमती पर्स रखा था उसे चोर उड़ा ले गए। पर्स में हीरे की चार अंगूठी सहित 65 लाख की ज्वेलरी और 45 हजार कैश थे। जीआरपी भिलाई-3 इस मामले की जांच कर रही है।

जीआरपी के मुताबिक महाराष्ट्र-गोंदिया के रहने वाले बिजनेसमैन दिनेश भाई पटेल की पत्नी हिना शिवनाथ एक्सप्रेस से रायपुर आ रही थीं। वो गोंदिया से ट्रेन पकड़ी और A-1 कोच में सवार हुई थीं। राजनांदगांव से भिलाई-3 स्टेशन के बीच वारदात होने की आशंका है।

दुर्ग रेलवे स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद हिना को पता चला कि उसका पर्स गायब हो चुका है।

दुर्ग रेलवे स्टेशन से ट्रेन छूटने के बाद हिना को पता चला कि उसका पर्स गायब हो चुका है।

राजनांदगांव से दुर्ग के बीच चोरी

हिना ने जीआरपी को बताया कि, जैसे ही ट्रेन 4 अप्रैल की सुबह 4-4.30 बजे करीब राजनांदगांव पहुंची तब उनकी आंख लग गई। आधे घंटे बाद 5 बजे दुर्ग से ट्रेन छूटने के बाद उन्होंने देखा कि उनका पर्स गायब है। उन्होंने काफी खोजबीन की, लेकिन जब पर्स नहीं मिला तो रायपुर रेलवे स्टेशन में उतरकर मामले की शिकायत दर्ज कराई।

महिला की शिकायत के आधार पर यह वारदात राजनांदगांव से भिलाई-3 रेलवे स्टेशन के बीच हुई है, इसलिए रायपुर में जीरो में अपराध दर्ज करने के बाद जीआरपी थाना भिलाई-3 में मामला दर्ज किया गया। शिकायत दर्ज करने के बाद रेलवे पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

ट्रेन जब रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तब हिना ने इसकी शिकायत दर्ज कराई।

ट्रेन जब रायपुर रेलवे स्टेशन पहुंची तब हिना ने इसकी शिकायत दर्ज कराई।

65 लाख रुपए की हीरे की ज्वेलरी

महिला ने बताया कि उसके बैग में 35 लाख रुपए कीमत का एक हार, 25 लाख रुपए कीमत का दूसरा हार और लगभग 5 लाख रुपए कीमत की हीरे की चार अंगूठी सहित 65 लाख रुपए की ज्वेलरी रखी थी। इसके साथ ही पर्स में 45 हजार रुपए कैश और मोबाइल फोन भी रखा हुआ था।



                                    Hot this week

                                    Related Articles

                                    Popular Categories