Thursday, September 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh: कार-बाइक की हुई टक्कर, कोमा में गया युवक.. पुलिस कर्मी की...

Chhattisgarh: कार-बाइक की हुई टक्कर, कोमा में गया युवक.. पुलिस कर्मी की थी कार, घायलों पर हुई FIR, न्याय के लिए भटक रहे परिजन

Bijapur: छ्त्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कार और बाइक की टक्कर हो गई है। इस हादसे में 2 युवकों को गंभीर चोटें आई है। इनमें से एक घायल युवक कोमा में हैं जिसका विशाखापट्टनम के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले के तीन दिन बाद हादसे की CCTV फुटेज भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि, कार चालक पुलिस कर्मी है। हादसे के बाद मौके से फरार हो गया था। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, ट्रैक्टर शो रूम में काम करने वाले 2 युवक लोकेंद्र ठाकुर (27) और दिलीप कुमार पोंडी (30) 19 दिसंबर की रात बीजापुर में ट्रैक्टर शो रूम आ रहे थे। इस दौरान दुर्गा होटल चौक के पास एक नीले रंग की स्विफ्ट डिजायर कार ने अचानक यू टर्न ले लिया। जिससे बाइक सवार युवकों की कार से टक्कर हो गई। हादसा इतना जबरदस्त था कि, बाइक सवार युवक काफी दूर फेंका गए। हादसे के बाद कार सवार कार से उतर कर युवकों को देखा। फिर भीड़ बढ़ती देख मौके से फरार हो गया।

सड़क पर पड़ा घायल युवक।

सड़क पर पड़ा घायल युवक।

बाइक सवारों पर हुई FIR

बीजापुर सिटी कोतवाली प्रभारी शशिकांत भारद्वाज ने बताया कि, 19 तारीख की रात में ही मामले की FIR दर्ज हो गई है। कार सवार ने बाइक सवार युवकों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई है। उन्होंने कहा कि, गलती कार चालक की नहीं थी, बल्कि बाइक चालक की थी। इसी वजह से प्रार्थी की शिकायत पर बाइक सवार युवकों के खिलाफ FIR की गई है। जब उनसे पूछा गया कि, कार चालक पुलिसकर्मी है तो थानेदार भड़क गए और उन्होंने गुस्से में फोन काट दिया।

पीड़ित के परिजन बोले- हमारी नहीं सुन रहे पुलिस वाले

इधर, ट्रैक्टर शो रूम के स्टाफ और युवाकों का देखरेख करने वाले अशोक बघेल और परिजनों ने बताया कि, बाइक सवार युवकों की हालत गंभीर है। दिलीप कुमार पोंडी विशाखापट्टनम के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने दैनिक भास्कर को बताया कि, पिछले 3 दिनों से मामले की FIR करवाने हम थाना और SP ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं। लेकिन, फिर भी अब तक हमारी तरफ से FIR दर्ज नहीं की गई है। कार चालक पुलिस कर्मी है, इसलिए थानेदार हम पर दबाव बना रहे हैं।

इसी कार से हुआ हादसा।

इसी कार से हुआ हादसा।

SP से भी मुलाकात करने गए थे लेकिन उन्होंने भी मुलाकात नहीं की। इसी वजह से IG, SP सर को पत्र भी लिखा है। मामला दबाने की कोशिश की जा रही है। परिजनों ने बताया कि, यही वजह है कि हमने CCTC फुटेज निकाल ली है। क्योंकि हमें संदेह था कि पुलिस इस CCTV फुटेज को भी हटवा न दें।

SP बोले– परिजनों को भेजिए मेरे पास

इधर, इस मामले के संबंध में बीजापुर के SP अंजनेय वार्ष्णेय ने कहा कि, मेरे पास कोई नहीं आया है। आप परिजनों को मेरे पास भेजिए या उन्हें मुझसे बात करने कहिए। हम बात करेंगे। वे क्या कह रहे हैं उनकी भी सुनी जाएगी।

एक्सीडेंट के बाद कार।

एक्सीडेंट के बाद कार।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular