Sunday, September 8, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh: 50 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत.. मरने...

Chhattisgarh: 50 फीट गहरी खाई में गिरी कार, 4 की मौत.. मरने वालों में 3 महिला और एक पुरुष शामिल; अस्थि विसर्जन के बाद लौट रहे थे रायपुर

Kabirdham: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम जिले में शुक्रवार तड़के पोलमी गांव में एक कार 50 फीट गहरी खाई में गिर गई। हादसे में गाड़ी में सवार 4 लोगों की मौत हो गई। इनमें 3 महिला और एक पुरुष शामिल है। वहीं 4 अन्य लोग घायल हैं। मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है। घटना की जानकारी लगते ही कुकदुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है। मारूति इको कार में कुल 8 लोग सवार थे।

सभी गाड़ी में सवार लोग अस्थि विसर्जन करने के लिए प्रयागराज गए थे। प्रयागराज से रायपुर लौटते वक्त यह हादसा हुआ है। कार पंडरिया-बजाग (मप्र) स्टेट हाईवे पर पोलमी घाट पर करीब 50 फीट नीचे जा गिरी। खाई में गिरी हुई कार को सुबह-सुबह कुछ ग्रामीणों ने देखा और पुलिस को खबर दी थी। उन्होंने घटनास्थल का वीडियो भी बना लिया था। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और जांच में जुट गई है। हादसे में 3 लोगों की मौत घटनास्थल पर और एक व्यक्ति की मौत अस्पताल ले जाते हुए हुई है।

खाई में गिरी हुई कार और उसके पास जमा लोग।

खाई में गिरी हुई कार और उसके पास जमा लोग।

वहीं कार में सवार अन्य 4 लोग घायल भी हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल घायलों के नाम सामने नहीं आए हैं। घटनास्थल पर पहुंचे मैकेनिक ने आशंका जताई कि ट्रक ने अपर-डिपर नहीं दिया होगा, जिसकी वजह से आंखों पर सीधी लाइट पड़ने से गाड़ी अनियंत्रित होकर सीधे खाई में गिर गई।

जांच करती हुई पुलिस।

जांच करती हुई पुलिस।

कवर्धा हादसे में मृतकों के नाम

1. फागू यादव (60 वर्ष), निवासी ग्राम कुसमी थाना बेमेतरा

2. सती बाई (35 वर्ष), निवासी दामाखेड़ा थाना सिमगा

3. कौशल्या (70 वर्ष), निवासी कुसमी थाना बेमेतरा

4. मालती (45 वर्ष), निवासी भनपुरी, रायपुर

कवर्धा में बड़ा हादसा।

कवर्धा में बड़ा हादसा।

कांकेर में कुएं में गिर गई थी कार, 4 लोगों की हुई थी मौत

10 दिन पहले कांकेर जिले में एक कार कुएं में गिर गई थी। हादसे में 4 लोगों की जान चली गई थी। मरने वालों में ओडिशा के नायब तहसीलदार, उनकी पत्नी और साले सहित 4 लोग शामिल थे। शनिवार 10 दिसंबर की रात कांकेर से शादी समारोह में शामिल होकर सभी कार से वापस लौट रहे थे। तभी जंगलवार कॉलेज के पास उनकी कार गायब हो गई थी। 12 दिसंबर को सुबह NH-30 पर हाईवे से करीब 15 मीटर दूर कार कुएं में गिरी मिली थी। पुलिस ने कार बाहर निकलवाई, तो उसमें चारों के शव मिले थे।

कांकेर हादसे में 4 लोगों की हुई थी मौत।

कांकेर हादसे में 4 लोगों की हुई थी मौत।

कोंडागांव से सपन कुमार सरकार अपनी पत्नी रीता सरकार, उनके भाई विश्वजीत अधिकारी और अन्य रिश्तेदार हजारी लाल ढाली के साथ कांकेर शादी समारोह में आए हुए थे। ये सभी मूल रूप से ओडिशा के रहने वाले थे। शादी समारोह में शामिल होकर सभी अपनी कार से लौट रहे थे। शनिवार रात करीब 10 बजकर 40 मिनट पर दुधावा चौक पार करने के बाद जंगलवार कॉलेज के पास चारों का मोबाइल बंद बताने लगा। 

प्रदेश में इस तरह के और हादसे आए थे सामने.. नीचे पढ़ें

पिकअप ने नाबालिग को रौंदा, मौत के बाद बवाल

सक्ती जिले के छपोरा गांव में 11 दिसंबर की शाम को पेट्रोल पंप के पास एक पिकअप ने बाइक सवार 17 साल के नाबालिग लड़के को अपनी चपेट में ले लिया था। हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए नाबालिग ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। मामला डभरा थाना क्षेत्र का है। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने ढाई घंटे तक चक्काजाम किया था।

सक्ती में नाबालिग की सड़क हादसे में हुई थी मौत।

सक्ती में नाबालिग की सड़क हादसे में हुई थी मौत।

जानकारी के अनुसार, मृतक युवक का नाम जुनैद खान (17 वर्ष) था, जो ग्राम घोघरी का रहने वाला था। वो मजदूरी करता था। रविवार की शाम 4 बजे वो दूसरे की मोटर साइकिल लेकर घूमने के लिए छपोरा गांव की तरफ जा रहा था। वो अपने गांव घोघरी से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। जुनैद की मौके पर ही मौत हो गई थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सहित नाबालिग दूर जा गिरा। युवक का शरीर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था।

कांकेर में मिनी ट्रक पलटने से 2 लोगों की हुई थी मौत।

कांकेर में मिनी ट्रक पलटने से 2 लोगों की हुई थी मौत।

कांकेर में सड़क हादसे में 2 लोगों की हुई थी मौत

कांकेर में इससे पहले भी भीषण सड़क हादसा हो गया था। यहां एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसके चलते 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं 22 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। इनमें 17 की हालत गंभीर थी। हादसा अंतागढ़ थाना क्षेत्र में हुआ था। जानकारी के मुताबिक, कांकेर के 30 से ज्यादा लोग मिनी ट्रक में सवार होकर रविवार शाम करीब 5 बजे के आसपास अंतागढ़ छठी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। उसी दौरान पोडगांव के पास ये हादसा हुआ था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मिनी ट्रक तेज रफ्तार में था। इस बीच अचानक से यह अनियंत्रित होकर पलट गया। गाड़ी में कुछ महिला और बच्चे भी थे।

21 दिसंबर को बालोद में सड़क हादसे में 2 युवकों की गई थी जान

बालोद जिले में 21 दिसंबर को गन्ने से भरे ट्रक से बाइक टकरा गई, जिससे 2 युवकों की मौत हो गई थी। घटना बालोद-धमतरी मुख्य मार्ग पर ग्राम करहीभदर स्थित पेट्रोल पंप मोड़ के पास हुई थी। ट्रैक्टर में गन्ना भरा हुआ था और ड्राइवर ने उसे रॉन्ग साइड में खड़ा कर रखा था।

गन्ने से भरे ट्रक से टकराई थी बाइक।

गन्ने से भरे ट्रक से टकराई थी बाइक।

बालोद थाना प्रभारी नवीन बोरकर ने बताया कि बुधवार को रात 8 बजे तामेश्वर उर्फ गोलू और विनायक उर्फ पिंटू धमतरी से अपने गांव खपरी मालीघोरी वापस लौट रहे थे। ग्राम करहीभदर में पेट्रोल पंप मोड़ के पास वे विपरीत दिशा में खड़े ट्रैक्टर को देख नहीं सके। बाइक की रफ्तार तेज थी, जिसके कारण जब तक उनकी नजर ट्रैक्टर पर पड़ी, तब तक देर हो चुकी थी। तेज रफ्तार बाइक ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे में एक तामेश्वर की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं विनायक ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली के चक्के में टकराने से बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। 

मनेंद्रगढ़ में पेड़ से टकराकर कार में लगी थी आग, 2 लोगों की हुई थी मौत

12 दिसंबर को मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में बेलबहरा के पास जंगल में पेड़ से एक कार टकरा गई थी। टक्कर के बाद कार में भीषण आग लग गई थी। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई थी, बाकी के 4 लोग बुरी तरह झुलस गए थे। कार में 6 लोग सवार थे। घटना में कार पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक- 43 में मनेंद्रगढ़-अंबिकापुर मार्ग पर सूरजपुर से एक कार में सवार लोग कोतमा की ओर आ रहे थे। इसी दौरान बैकुंठपुर-मनेंद्रगढ़ मार्ग पर बेलबहरा के पास कार अनियंत्रित होकर एक पेड़ से जा टकराई और कार में भीषण आग लग गई थी। दुर्घटना के समय वहां से गुजर रहे पटना (कोरिया) निवासी दो युवक अरविंद सिंह और अखिलेश गुप्ता ने जान जोखिम में डालकर 6 लोगों को जलती कार से बाहर निकाला था। जिसमें से कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई। 

मनेंद्रगढ़ में पेड़ से टकराकर लग गई थी कार में आग।

मनेंद्रगढ़ में पेड़ से टकराकर लग गई थी कार में आग।

धमतरी में दो बाइक की आमने-सामने हुई थी टक्कर

धमतरी जिले के मगरलोड में 16 दिसंबर को हुए सड़क हादसे में एक शख्स की मौत हो गई थी। वहीं उसकी पत्नी घायल हो गई थी। मगरलोड के चुचरुंगपुर के पास 2 बाइक की आपस में भिड़ंत हुई थी। जिसमें मुरमुरा निवासी नारायण साहू (56 वर्ष) ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। उसकी पत्नी अंजलि साहू (50 वर्ष) घायल हो गई थी। वहीं दूसरी बाइक पर सवार फिंगेश्वर निवासी नूतन साहू (25 वर्ष) और सोरिद निवासी देवनारायण बंजारे (18 वर्ष) भी घायल हो गए थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular