Thursday, September 12, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़: CGGST ने पकड़ी एक करोड़ की टैक्स चोरी.. रायपुर में व्यापारी...

छत्तीसगढ़: CGGST ने पकड़ी एक करोड़ की टैक्स चोरी.. रायपुर में व्यापारी के यहां मारी रेड, अधिकारी बोले- लगातार जारी रहेगी ऐसी कार्रवाई

Raipur: छत्तीसगढ़ में टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ CGGST ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। रायपुर में CGGST की टीम ने एक व्यापारी के यहां रेड मारकर एक करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी है। जिसे जमा भी करवा लिया गया है।

बताया जा रहा है कि टीम को यह इनपुट मिले थे कि रायपुर के भनपुरी इलाके में स्थित महाबीर ट्रांस सर्विस में बड़े पैमाने पर टैक्सी चोरी की जा रही है। इसी आधार पर सोमवार को एक टीम ने व्यापारी के यहां दबिश दी। जिसके बाद दस्तावेजों की जांच की गाई। दस्तावेजों की जांच में टैक्स जमा करने में गड़बड़ी मिली है।

जांच में पता चला कि यहां करीब एक रोड़ रुपए की टैक्स चोरी की गई है। जिसके बाद व्यापारी से अधिकारियों ने इस पैसे को जमा करवा लिया है। अधिकारियों का कहना है कि टैक्स चोरी करने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular