Sunday, November 24, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : चरण दास महंत बोले- मेरी मदद किसी ने नहीं की,...

छत्तीसगढ़ : चरण दास महंत बोले- मेरी मदद किसी ने नहीं की, नेता प्रतिपक्ष ने कहा- मेरे साथ ऊपर वाला इसलिए जीता, भूपेश की हार पर भी दिया जवाब

रायपुर: छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत ने कोरबा लोकसभा जीत के बाद आज रायपुर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं ऐसा मानता हूं कि जब भी पूरे दिल और दिमाग से पूरी ईमानदारी से अपने लिए संघर्ष किया जाए खुदको विजयी मान कर चुनाव लड़े, तभी आप चुनाव जीतते हैं।

अगर आपके के मन में कोई कसक है या फिर किसी गलत चीज का एहसास है तब ही चुनाव लड़ने में कठिनाई होती है।

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत

मेरी मदद किसी ने नहीं की- महंत

महंत ने कहा मैंने हमेशा अपने साथियों के साथ भाषण में भी कहा है जो ईश्वर को साक्षी मानकर, गरीबों के प्रति समर्पित रहते हैं। उनको भगवान, ईश्वर, खुदा या ईसा मसीह जो भी कह लीजिए वो जरुर मदद करते हैं। ऊपर वाले के सिवा आज तक किसी ने मेरी मदद नहीं की।

मुझे ये कहने में गर्व हो रहा है कि हम पांचवी बार लोकसभा के लिए चुने गए हैं। 3 बार जनता ने मुझे चुना 2 बार मेरी धर्म पत्नी।

कल दिल्ली में होगी हार की समीक्षा

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की करारी हार को लेकर कहा की हर के कारणों का अभी हम विश्लेषण करेंगे। कल हमारी CWC की बैठक होगी, वहां से जो निर्देश मिलेंगे उसके अनुसार काम करेंगे। महंत ने बताया कि इस बार चुनाव लड़ने को लेकर हमें यही निर्देश दिए गए थे कि पूरा चुनाव एआईसीसी के पैटर्न पर लड़ा जाएगा।

हर बूथ पर पांच-पांच लोग तैनात करने के निर्देश थे,हमने दिल्ली से लौटे ही अपने लोगों को यह बताया और अपना बूथ मजबूत किया।

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत

नेता प्रतिपक्ष डॉ चरण दास महंत

हार की जिम्मेदारी हमारी

10 सीटों और भूपेश बघेल के हार की जिम्मेदारी को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसके जिम्मेदार हम ही लोग है। हम जल्दी इसकी समीक्षा करेंगे कि हमारा कितना दोष है और किसका कितना दोष है। इस विषय पर समीक्षा होनी चाहिए कि हम क्यों हार गए? इसके लिए हर व्यक्ति समीक्षा करेगा। दिल्ली स्तर पर भी समीक्षा होगी।

जाहिर है कि उसमें यह चर्चा होगी कि हम ज्यादा सीटें क्यों नहीं ला पाए ज्यादा से ज्यादा लोगों को चुनाव क्यों नहीं जितवा पाए।

हमने बड़े चेहरों को लडवाया चुनाव

कांग्रेस के ज्यादातर प्रत्याशियों के बाहरी होने को लेकर महंत ने कहा मेरे कोरबा में बाहरी का ही मुद्दा हावी था क्योंकि वह स्थानीय नहीं थी, बाहर से गई हुई थी। हम पर जरूर यह दोष लगाया जा रहा है कि हमारे प्रत्याशी बाहर के थे।

कांग्रेस ने यह तय किया था कि इस बार चुनाव में परिस्थितियों को देखते हुए अपने बड़े चेहरे यानी कि पूर्व मुख्यमंत्री,पूर्व गृह मंत्री को चुनाव लड़वाया। इसमें बाहरी भीतरी जैसा कोई फैक्टर नहीं था हमने केवल अपने बड़े चेहरे को चुनाव लड़वाया।

केंद्रीय मंत्रिमंडल में प्रदेश के नेताओं को मिले स्थान

केंद्रीय मंत्रिमंडल में छत्तीसगढ़ के नेताओं को स्थान मिलने को लेकर महंत ने कहा मंत्रिमंडल में बिल्कुल ही छत्तीसगढ़ के किसी न किसी नेता को स्थान मिलना चाहिए। मैं यहां किसी एक या दो व्यक्ति का नाम ले लूंगा तो बाकी लोगों को नाराजगी हो सकती है। लेकिन यह जरूर है कि हमारे यहां पूर्ण रूप से सक्षम और मंत्री बनने लायक नेता मौजूद है उन्हें जरूरी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना चाहिए।

जल्द बंद हो सकती है महतारी वंदन योजना- महंत

महतारी बंधन योजना को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह भी शुरुआत हुआ है पहले धीरे-धीरे महिलाओं को अपात्र घोषित किया जाएगा। कम करेंगे। महतारी वंदन योजना में जो पैसे बांटें जा रहे हैं उसमें किस योजना का पैसा इस्तेमाल हो रहा है इसपर भी चर्चा होनी चाहिए। मुझे लगता है कि आने वाले दिनों में साय सरकार इस योजना को बंद करने वाली है और जो महिलाएं ₹1000 मिलने से खुश थी उन्हें जल्दी दुख होने वाला है।




Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular