सक्ती: जिले के कलेक्टर ऑफिस में खुलेआम छत्तीसगढ़ महतारी का अपमान हो रहा है। कलेक्टर कक्ष के बगल में स्थित प्रतीक्षा कक्ष में रखी छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को चाबी स्टैंड बना दिया गया है। गुरुवार को प्रतीक्षा कक्ष में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इसे छत्तीसगढ़ महतारी की घोर निंदा बताते हुए संबंधित लोगों के खिलाफ कार्रवाई की बात कही है।
दरअसल, सक्ती जिला कलेक्टर कक्ष के बगल में स्थित प्रतीक्षा कक्ष में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को सोफा के बगल में रख दिया गया है। प्रतिमा की ऊंचाई बहुत कम हैं, जबकि छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा को ऊंचे आसन पर विराजित किया जाना चाहिए था।

छत्तीसगढ़ महतारी का हो रहा अपमान
एक तरफ जहां छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी का हर मंच से गुणगान किया जाता है। वहीं दूसरी ओर कलेक्ट्रेट कक्ष के बगल में स्थित प्रतीक्षा कक्ष में स्थापित छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति को चाबी स्टैंड के रूप में उपयोग किया जा रहा है।

जवाबदार लोगों के प्रति अविलंब कार्रवाई की बात
जन प्रतिनिधि युगल किशोर बंजारे सहित उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए जवाबदार लोगों के प्रति अविलंब कार्रवाई की बात कही है। गौरतलब है कि सक्ती कलेक्ट्रेट के प्रतीक्षा कक्ष में छत्तीसगढ़ की महतारी के सम्मान को जन-जन तक पहुंचाने के आशय से मूर्ति रखी गई है।

(Bureau Chief, Korba)