Saturday, July 6, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : चीतल पर कुत्तों का अटैक, मौत, जान बचाने बिजली ऑफिस...

छत्तीसगढ़ : चीतल पर कुत्तों का अटैक, मौत, जान बचाने बिजली ऑफिस में घुसा; मुंह में गंभीर चोट लगने से गई जान

रायगढ़: जिले में एक चीतल की मौत हो गई। जंगल से भटककर चीतल बस्ती के करीब पहुंचा था, तभी कुत्तों ने उस पर हमला कर दिया। कुत्तों से बचने के लिए घायल चीतल हाटी बिजली ऑफिस में घुस गया। इलाज के दौरान चीतल की मौत हो गई।

पूरा मामला छाल वन परिक्षेत्र के बाजारपारा का है। सुबह 9.30 बजे छाल रेंज के 551 पीएफ जंगल से निकल कर चीतल बाजारपारा की ओर पहुंचा। कुत्तों ने उसे दौड़ाया अटैक कर दिया। बिजली विभागीय और वन अमला ने चीतल का इलाज किया, लेकिन बचा नहीं सके।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक चीतल की मौत हो गई।

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में एक चीतल की मौत हो गई।

मुंह में लगी थी गंभीर चोट

बताया जा रहा है कि चीतल के मुंह में काफी गंभीर चोट लगी थी। ऐसे में काफी खून भी बह रहा था। जब उसका इलाज शुरू किया गया, तो उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल मामले में वन विभाग आगे की कागजी कार्रवाई कर रहा है।

पानी की तालाश में भटक रहे

जानकारों की माने तो गर्मी के कारण जंगल में पानी नहीं होने से वन्यप्राणी पानी की तलाश में इधर उधर भटक रहे हैं। जब वे आबादी वाले क्षेत्र में पहुंचते हैं, तब किसी न किसी तरह से शिकारियों का शिकार हो जाते हैं। पहले भी कुत्तों के हमले से चीतल की मौत के कई मामला सामने आ चुके हैं।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular