रायपुर: छत्तीसगढ़ भाजपा ने 10 नगर निगम के लिए मेयर कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है। इसमें रायपुर से मीनल चौबे, राजनांदगांव से मधुसूदन यादव, कोरबा से संजूदेवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी, रायगढ़ से जीव वर्धन चौहान, जगदलपुर से संजय पांडे और दुर्ग से अलका वाघमार को टिकट मिला है। बीजेपी ने 5 महिला और 5 पुरुषों को मेयर प्रत्याशी बनाया है
AAP ने 6 निगमों में महापौर प्रत्याशी उतारा
आम आदमी पार्टी ने भी महापौर कैंडिडेट की घोषणा की है। रायपुर नगर निगम से युवा MBBS, सर्जन, डॉ. शुभांगी तिवारी को टिकट मिला है। राजनांदगांव से कमलेश स्वर्णकार, रायगढ़ से रुसेन कुमार मिरी को महापौर प्रत्याशी बनाया है। पार्टी की ओर से अब तक बिलासपुर, जगदलपुर, कोरबा, राजनांदगांव और रायगढ़ को मिलाकर प्रदेश के 14 निगमों मे से 6 निगमों के महापौर प्रत्याशियों की घोषणा की जा चुकी है।
रायपुर नगर निगम से AAP ने डॉ. शुभांगी तिवारी को प्रत्याशी बनाया है।
(Bureau Chief, Korba)