Thursday, October 31, 2024




Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : कलेक्टर ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, गंदगी देख भडक़...

छत्तीसगढ़ : कलेक्टर ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, गंदगी देख भडक़ गईं, CMHO को लगाई जमकर फटकार, कहा- एक सप्ताह में दुरुस्त करें व्यवस्था

बैकुंठपुर: कलेक्टर चन्दन संजय त्रिपाठी शुक्रवार को सुबह 8 बजे अचानक जिला अस्पताल का निरीक्षण करने पहुंचीं। इस दौरान विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। लेकिन वार्डों में डस्टबिन डिब्बा नहीं होने पर नाराजगी जताई। वहीं परिसर व वार्डों में साफ-सफाई के अभाव, अस्पताल की लचर अव्यवस्था पर सीएमएचओ डॉ. आरएस सेंगर को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने कहा कि शासन से पूरी व्यवस्था दी जा रही है, इसका लाभ मरीजों को देना आपकी जिम्मेदारी है। ऐसा नहीं चलेगा। एक सप्ताह के भीतर पूरी व्यवस्था दुरुस्त करें।

कलेक्टर त्रिपाठी ने अस्पताल में पसरी गंदगी पर जिम्मेदारों व अस्पताल प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि मरीजों को उचित दवाई और देखभाल करना आपकी जिम्मेदारी है। इसमें किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शासन हर सुविधा मुहैया करा रही है। उसका लाभ मरीजों और आम लोगों को मिलना चाहिए।

यह आपकी जिम्मेदारी है। लेकिन आप लोगों ने अपनी लापरवाही व उदासीनता के कारण अस्पताल की व्यवस्था चरमरा रही है। अस्पताल परिसर में सफाई को लेकर नाराजगी जताई और शौचालय व वार्डों की सफाई नियमित कराने निर्देश दिए।

कलेक्टर ने सीएमएचओ को एक सप्ताह के भीतर शौचालय, पेयजल, पंखा, बिजली व्यवस्था, दवाई, उपकरण खरीदने व अन्य कार्य कराने निर्देश दिए। नियमित रूप से वार्डों का निरीक्षण करें। इस कार्य में लापरवाही बिलकुल भी नहीं बरतें।

मरीजों से भी की पूछताछ

कलेक्टर जिला अस्पताल के डायलिसिस कक्ष, शिशु वार्ड, प्रसव कक्ष, ओपीडी, सीटी स्कैन, लैब कक्ष सहित अन्य स्थानों पर पहुंची। जहां सीधे मरीजों व कार्यरत कर्मियों से इलाज के संबंध में जानकारी ली।

CG IAS angry

दवाई, टेस्ट, डॉक्टर की उपस्थिति को लेकर पूछताछ की। साथ ही मरीजों को मिलने वाली सुविधाओं की गुणवत्ता देखी। दवाओं की उपलब्धता और उपकरणों की स्थिति की जानकारी लेकर सुविधाएं और सेवाएं उपलब्ध निर्देश दिए।

रसोई में गंदगी, मेनू के अनुसार भोजन नहीं, प्रभारी को चेताया

कलेक्टर त्रिपाठी ने अस्पताल में मरीजों को मिलने वाले भोजन की गुणवत्ता देखी। मेनू कार्ड के अनुरूप फल, नाश्ता व भोजन नहीं देने पर प्रभारी लिपिक को जमकर फटकार लगाई। उन्होंने चेतावनी देकर कहा कि मेन्यू के अनुसार मरीजों को समय पर भोजन, नाश्ता उपलब्ध कराएं। अन्यथा कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

साथ ही वार्डों का निरीक्षण कर बेडशीट साफ नहीं मिलने पर तत्काल बदलने की बात कही। अस्पताल परिसर में नाली का पानी जमा होने पर मौके से ही नपा सीएमओ को निर्देश दिए, कि पानी निकासी की व्यवस्था तत्काल करें। अस्पताल परिसर में आवारा मवेशियों के जमावड़ा पर सुरक्षा कर्मी को निर्देश दिए, कि परिसर में मवेशी नही आए, इसका विशेष ध्यान रखें।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -


Most Popular