Tuesday, July 1, 2025

छत्तीसगढ़ : भीषण हादसे की चपेट में आए दंपति, सड़क किनारे बेसुध पड़े थे, महिला की हो चुकी थी मौत, वहा से गुजर रहें डॉक्टर ने बचाई घायल युवक की जान

बलरामपुर। डॉक्टर को अक्सर भगवान का दर्जा दिया जाता है और आज हुए इस घटना में डॉक्टर मनोज ने सच में भगवान की तरह घायल युवक की जान बचाई है. दरअसल, बलरामपुर जिले के वाड्रफनगर पुलिस चौकी अंतर्गत अजगरा नाले के पास हुए सड़क हादसे में एक युवक की पत्नी की मौके पर मौत हो गई, जबकि पति गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर पहुंचे डॉक्टर मनोज यादव ने तत्परता दिखाते हुए घायल युवक की जान बचाई और उसे अपने वाहन से अस्पताल पहुंचाया.

जानकारी के अनुसार, युवक अपनी पत्नी के साथ बाइक पर सवार होकर घर की ओर जा रहा था. इसी दौरान उनकी बाइक एक ट्रक की चपेट में आ गई, जिससे दोनों सड़क किनारे गिर पड़े. हादसे के बाद वहां से गुजरने वाले लोग दोनों को मृत मानकर छोड़ चुके थे. लेकिन संयोगवश ड्यूटी से लौट रहे डॉक्टर मनोज यादव की नजर घायलों पर पड़ी. उन्होंने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और दोनों की जांच की.

डॉक्टर ने पाया कि पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी लेकिन युवक की सांसें चल रही थीं. डॉक्टर मनोज ने अपनी सूझबूझ और मेडिकल कौशल का उपयोग करते हुए घायल युवक को तुरंत सीने में प्रेशर देकर प्राथमिक उपचार किया और इंजेक्शन लगाया. इसके बाद उन्होंने अपनी गाड़ी से युवक को वाड्रफनगर सिविल अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में प्रारंभिक इलाज के बाद युवक को बेहतर उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अंबिकापुर रेफर कर दिया गया, जहां उसका इलाज जारी है. डॉक्टर मनोज यादव की त्वरित और मानवीय कार्रवाई ने युवक की जान बचा ली, जिससे लोगों में उनकी सराहना हो रही है.


                              Hot this week

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड द्वारा समाज के उत्थान हेतु सामाजिक बैठक आयोजित

                              रायपुर: छत्तीसगढ़ रजककार विकास बोर्ड के कार्यालय भवन  रविनगर...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ में लॉजिस्टिक हब बनाने पर निजी निवेशकों को मिलेगा 140 करोड़ तक अनुदान

                              मंत्रिपरिषद ने लॉजिस्टिक्स नीति 2025 को दी मंजूरीरायपुर: मुख्यमंत्री...

                              रायपुर : वाहन चालक भर्ती प्रक्रिया पूरी पारदर्शिता के साथ

                              रायपुर: वनमंडल बलौदाबाजार ने वाहन चालक और भारी वाहन...

                              Related Articles

                              Popular Categories

                              spot_imgspot_img