Tuesday, July 2, 2024
Homeछत्तीसगढ़कोरबाChhattisgarh : सिरफिरे बदमाश 'खलनायक' ने युवक को मारा चाकू, खून से...

Chhattisgarh : सिरफिरे बदमाश ‘खलनायक’ ने युवक को मारा चाकू, खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचा, दो अस्पतालों में इलाज के बाद रायपुर रेफर

BHILAI: भिलाई के जामुल थाना क्षेत्र में सिरफिरे बदमाश खलनायक ने एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सुपेला अस्पताल से दुर्ग अस्पताल और वहां से रायपुर रेफर किया गया है।

जामुल थाना प्रभारी कपिल देव पाण्डेय ने बताया कि, समता चौक घासीदार नगर निवासी मुकेश यादव (28) मंगलवार रात खून से लथपथ हालत में थाने पहुंचा था। उसकी हालत काफी गंभीर थी। उसे तुरंत लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल सुपेला भेजा गया। मुकेश ने बताया कि सोहेल खान उर्फ खलनायक ने उसे चाकू मारा है।

जिला अस्पताल दुर्ग से किया गया रेफर।

जिला अस्पताल दुर्ग से किया गया रेफर।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि, मुकेश रात करीब 9 बजे घासीदार ग्राउंड में बैठा था। इसी दौरान खलनायक उसके साथी मसान, जॉनसेन और कलीम आए। खलनायक अपने हाथ में चाकू लेकर उसे धमकाने लगा। जब उसने उसे मना किया मोहल्ले में ये सब मत कर तो खलनायक ने उसके पेट में चाकू घुसा दिया। इससे युवक वहीं गिर गया और उसके पेट से अंतड़ी बाहर आने लगी।

घटना की जानकारी होने पर उसके घरवाले वहां पहुंचे। उन्होंने उसके पेट को कपड़े से बांधा और थाने लेकर गए। इसके बाद पुलिस ने तुरंत उसे सुपेला अस्पताल भेजा। इधर, घटना के बाद चारों आरोपी फरार हैं। जामुल पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।

जामुल पुलिस स्टेशन।

जामुल पुलिस स्टेशन।

दो अस्पतालों के डॉक्टरों ने दिया जवाब

जानकारी के मुताबिक, सुपेला अस्पताल में मुकेश का इलाज करने के बाद उसे दुर्ग जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां उसकी हालत काफी गंभीर को देखते हुए डॉक्टरों ने रायपुर रेफर कर दिया। इसके बाद परिजन उसे रायपुर न ले जाकर श्री शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज भिलाई लेकर गए। वहां उसका इलाज जारी है।

इलाके में खलनायक के नाम की दहशत

स्थानीय लोगों ने बताया कि, सोहेल खलनायक अपराधिक प्रवृत्ति का है। वो हर समय नशे में रहता है। अपने साथ चाकू लेकर घूमता है। आए दिन वो मोहल्ले में लोगों से गाली-गलौज और मारपीट करता है। उसे जामुल पुलिस पहले भी चाकू लहराने और मारपीट के मामले गिरफ्तार कर चुकी है।

Muritram Kashyap
Muritram Kashyap
(Bureau Chief, Korba)
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular