Thursday, January 16, 2025
              Homeछत्तीसगढ़कोरबाछत्तीसगढ़ : नाग-नागिन को दूध पिलाने उमड़ी भीड़, डसने से ग्रामीण मरा,...

              छत्तीसगढ़ : नाग-नागिन को दूध पिलाने उमड़ी भीड़, डसने से ग्रामीण मरा, कोबरा से अठखेलियां, एक्सपर्ट बोले- ये खतरनाक; सांप दूध नहीं पीता

              कोरिया: जिले में दूध पीते नाग-नागिन का जोड़ा लोगों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है। करीब सप्ताह भर से तालाब में मौजूद नाग-नागिन को ग्रामीण दूध पिलाने के लिए पहुंच रहे हैं। इस दौरान वे सांप के साथ अठखेलियां भी करते हैं।

              बताया जा रहा है कि 4 दिन पहले इसी सांप के डसने से एक ग्रामीण मौत भी हो गई थी। इसके बाद भी लोगों की न आस्था में कमी आई है और न तो सांप के जोड़े से छेड़छाड़ करने में। वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट डॉ. CK मिश्रा ने कहा कि सांप को दूध पिलाना खतरनाक है, सांप दूध नहीं पीता है।

              सांपों को दूध पिलाने लग रही लोगों की भीड़।

              सांपों को दूध पिलाने लग रही लोगों की भीड़।

              आवाज सुनकर तालाब के तट पर आता है सांपों का जोड़ा

              जानकारी के मुताबिक, कोरिया जिला मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत चारपारा के तालाब में नाग-नागिन का जोड़ा करीब एक सप्ताह पूर्व आया हुआ है। यह सांप का जोड़ा लोगों की आवाज सुनकर तालाब के तट पर आ जाता है।

              ग्रामीण श्रद्धा भाव से सांप को दूध पिला रहे हैं

              ग्रामीण श्रद्धा भाव से सांप को दूध पिला रहे हैं

              दूध पीने के बाद सांप वापस पानी में चला जाता है

              ग्रामीण श्रद्धा भाव से सांप को दूध पिला रहे हैं, दूध पीने के बाद सांप वापस पानी में चला जाता है। गांव में सांप के दूध पीने की खबर फैलते ही आसपास के गांवों से लोग यहां पहुंचने लगे। पड़ोसी जिले सूरजपुर, चिरमिरी से भी लोग यहां पहुंच रहे हैं।

              कोरिया के तालाब में सांप को दूध पिलाते लोग।

              कोरिया के तालाब में सांप को दूध पिलाते लोग।

              ग्रामीण को उसी सांप के काटने से मौत
              तालाब में सांप के जोड़े के साथ लोग अठखेलियां भी कर रहे हैं। पांच दिन पहले गांव के ही अमर सिंह (40) सांप के जोड़े के पास पहुंच गया था। नशे की हालत में उसने नाग को पकड़कर अपने गले में डाल लिया और तालाब से बाहर जा रहा था। वह सांप को मारने के लिए कह रहा था। सांप ने उसे डस लिया। ग्रामीणों ने उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी मौत हो गई।

              दैवीय चमत्कार मान लोग कर रहे पूजा
              चारपारा गांव में नाग-नागिन का जोड़ा लोगों को दैवीय चमत्कार लग रहा है। लोग नाग नागिन की पूजा करने से लेकर मंदिर बनवाने तक की बात कह रहे हैं। यह खबर फैली तो आसपास के गांवों के साथ दूर दराज के लोग भी दूध पिलाने तालाब के पास पहुंच रहे हैं।

              खतरनाक है सर्प जोड़ा, फिर भी लोगों की आस्था

              खतरनाक है सर्प जोड़ा, फिर भी लोगों की आस्था

              दूध नहीं पीता सांप, खतरनाक है स्थिति

              अंबिकापुर के वाइल्ड लाइफ एक्सपर्ट चंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि सांप पूरी तरह से मांसाहारी होते हैं। यह कोबरा सांप का जोड़ा है जो अत्यधिक जहरीले प्रजाति का है। प्राकृतिक रूप से सांपों का शरीर दूध पीने के लिए नहीं, कीड़े-मकोड़े और छोटे जीवों को पचाने के लायक बना होता है।

              एक्सपर्ट चंद्र कुमार मिश्रा ने कहा कि यह समय सांपों के मिलन का है। इस कारण कई जगह सांपों के जोड़े देखे जा सकते हैं। जिस तरह लोग सांपों के पास दूध पिलाने पहुंच रहे हैं, यह अंध विश्वास है एवं खतरनाक भी। इन सांपों को तालाब से हटाकर जंगल में छोड़ देना चाहिए, ताकि कोई और हादसा न हो।




                        Muritram Kashyap
                        Muritram Kashyap
                        (Bureau Chief, Korba)
                        RELATED ARTICLES
                        - Advertisment -

                              Most Popular