सरगुजा: जिले के लखनपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत कुंवरपुर जलाशय में गुरूवार को मिला है। महिला का शव सड़ चुका था। अंदेशा है कि शव तीन से चार दिन पुराना है। लखनपुर में महिला चिकित्सक नहीं होने के कारण शव पोस्टमार्टम के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
जानकारी के मुताबिक, कुंवरपुर जलाशय में गुरूवार को अज्ञात महिला का शव लोगों ने तैरता देखा और सूचना लखनपुर पुलिस को दी। थाना प्रभारी अश्वनी सिंह की टीम ने मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को बरामद किया। फारेंसिक की टीम को भी घटना की सूचना दी गई। सूचना पर फारेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची।
तीन से चार दिन पुराना है शव
प्रारंभिक जांच में महिला की उम्र करीब 35 वर्ष या कुछ अधिक हो सकती है। फारेंसिक टीम ने मौके पर जांच की। शव तीन से चार दिन पुराना हो चुका है एवं सड़ जाने के कारण निशान स्पष्ट नहीं हो सका। महिला की हत्या हुई है या डूबने से उसकी मौत हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही हो सकेगा। महिला का शव तैरकर किनारे आ गया था।
नहीं हो सकी शिनाख्त
लखनपुर पुलिस ने सरगुजा सहित आसपास के जिलों के थानों की पुलिस को भी महिला का फोटो भेजा है एवं गुमशुदा महिलाओं की जानकारी मांगी गई है। लखनपुर अस्पताल में महिला डॉक्टर नहीं होने के कारण महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है।
गुरूवार को महिला का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। लखनपुर थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के कारणों का पता चल सकेगा। पहली प्राथमिक महिला के शिनाख्त की है। महिला ने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी हुई थी। पहनावे से लग रहा है कि वह सामान्य परिवार की हो सकती है।
(Bureau Chief, Korba)