जांजगीर-चांपा: जिले के बरगवा में गोबर गैस टंकी में 17 साल की नाबालिग की लाश मिली है। टंकी के पास चप्पल पड़ी हुई थी। घर वालों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। मामला अकलतरा थाना क्षेत्र का है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नाबालिग की लाश को टंकी से बाहर निकाला।शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा गया।
जांजगीर-चांपा में गोबर गैस की टंकी में मिली नाबालिग की लाश।
दोपहर 12 बजे से घर से गायब थी नाबालिग
परिजनों ने बताया कि दोपहर 12 से किशोरी घर में नही थी। खोजबीन की गई। लेकिन कुछ पता नहीं चला। इस दौरान घर के पीछे जाकर देखा तो किशोरी की चप्पल गोबर गैस की टंकी के पास पड़ी हुई थी।
अनहोनी की आशंका पर पुलिस को दी सूचना
अनहोनी की आशंका होने पर अकलतरा थाने में लगभग 3.30 बजे के सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने टंकी को खाली कराया। टंकी के अंदर किशोरी की लाश मिली। शव को बाहर निकाला गया। यह आत्महत्या है या फिर हादसा इसकी पुलिस जांच कर रही है। मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
(Bureau Chief, Korba)