Tuesday, November 4, 2025

              छत्तीसगढ़ : पैसे के लेनदेन को लेकर युवक पर जानलेवा हमला, त्रिशूल से वार कर किया लहूलुहान

              बिलासपुर। पैसे के लेनदेन को लेकर खूनी विवाद का मामला सामने आया है. विवाद में युवक पर एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने हमला कर दिया. वहीं एक युवक ने पीड़ित पर त्रिशूल से हमला कर लहूलुहान कर दिया है. पुलिस ने मामले में अपराध दर्ज कर लिया है. घटना पचपेड़ी थाना क्षेत्र के चिल्हाटी गांव में हुई.

              जानकारी के अनुसार, चिल्हाटी में रहने वाला सोनऊ राम खेती और जेसीबी चलाने का काम करता है. कुछ दिनों पहले उसने गंगा प्रसाद अवधेलिया के खेत का काम पूरा किया था, जिसका 29 हजार रुपये पेमेंट हुआ था. गंगा प्रसाद ने उस समय 13,500 रुपये का भुगतान किया था और बाकी रकम के लिए 15 सितंबर की सुबह 6:30 बजे मिलने के लिए बुलाया था. सोनऊ राम के अनुसार पैसे के लेनदेन के दौरान गंगा प्रसाद ने केवल 4,100 रुपये देने की बात कही, जिसमें दोनों के बीच बहस शुरू हो गई.

              इस दौरान गंगा प्रसाद, उसकी पत्नी विनिता बाई और बेटा गोलू अवधेलिया ने गाली-गलौच शुरू कर दी. जब सोनऊ राम ने इसका विरोध किया तो तीनों ने मिलकर उसे जान से मारने की धमकी दी और गोलू अवधेलिया ने त्रिशूल से हमला कर दिया. इस हमले में सोनऊ राम के सीने पर गंभीर चोटें आईं है. घायल को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल कराया गया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.


                              Hot this week

                              रायपुर : चन्दन की खेती से समृद्धि की ओर बीजापुर का युवा किसान गुलशन

                              मनरेगा बनी आत्मनिर्भरता का संबलरायपुर: लाल चन्दन की मूल्यवान...

                              रायपुर : सुर, संगम और समर्पण से सजी रजत महोत्सव की संध्या

                              भूमि त्रिवेदी के सुरों की थिरकन, ऊषा बारले की...

                              रायपुर : छत्तीसगढ़ अंजोर विज़न 2047 : छात्राओं ने देखा विकसित राज्य का रोडमैप

                              रायपुर: राज्योत्सव में जनसम्पर्क विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी...

                              Related Articles

                              Popular Categories